ETV Bharat / bharat

पति की मौत, पत्नी ने बच्चे की कर दी हत्या, खुद भी लगाई फांसी - हादसे में पति की मौत

कर्नाटक के मैंगलोर में हुई एक दुर्घटना में पति की मौत के बाद रायचूर में पत्नी ने अपने छह महीने के बच्चे की हत्या करके खुदकुशी कर ली. दिल दहला देने वाली इस घटना ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है.

raw
raw
author img

By

Published : Apr 17, 2022, 3:14 PM IST

मैंगलोर/रायचूर: कर्नाटक के मैंगलोर में हुई एक दुर्घटना में पति की मौत के बाद रायचूर में पत्नी ने अपने छह महीने के बच्चे की हत्या करके खुदकुशी कर ली. दिल दहला देने वाली इस घटना ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है.

जानकारी के अनुसार मृतक गंगाधर बी कम्मारा (36), जो कि मैंगलोर में फायर ब्रिगेड में ड्यूटी पर थे, उनकी पत्नी श्रुति (30), जो रायचूर में थीं और एक छह महीने का शिशु था, जिनकी अब मौत हो चुकी है. दरअसल, गंगाधर बी जो कि मैंगलोर में फायर ब्रिगेड में ड्राइवर के पद पर कार्यरत थे. शनिवार को करीब साढ़े आठ बजे कुंतिकाना के पास सड़क पार करते समय बेंगलुरू से कुंडापुर जा रही एक कार ने गंगाधर बी को टक्कर मार दी, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई.

यह भी पढ़ें- आंध्र प्रदेश: दो साल के बेटे के सामने मां के साथ दुष्कर्म

इसके बाद जब यह बात रायचूर में रहने वाली उनकी पत्नी को पता चली तो वह यह खबर बर्दाश्त नहीं कर पाई. पति की मौत की खबर उनके लिए असहनीय थी. रात करीब 10 बजे उसने अपने छह महीने के बच्चे अभिराम की हत्या कर दी और फिर खुद भी फांसी के फंदे पर झूल गई. इससे पूरे परिवार का दुखद अंत हो गया. इस संबंध में मंगलौर ट्रैफिक पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है.

मैंगलोर/रायचूर: कर्नाटक के मैंगलोर में हुई एक दुर्घटना में पति की मौत के बाद रायचूर में पत्नी ने अपने छह महीने के बच्चे की हत्या करके खुदकुशी कर ली. दिल दहला देने वाली इस घटना ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है.

जानकारी के अनुसार मृतक गंगाधर बी कम्मारा (36), जो कि मैंगलोर में फायर ब्रिगेड में ड्यूटी पर थे, उनकी पत्नी श्रुति (30), जो रायचूर में थीं और एक छह महीने का शिशु था, जिनकी अब मौत हो चुकी है. दरअसल, गंगाधर बी जो कि मैंगलोर में फायर ब्रिगेड में ड्राइवर के पद पर कार्यरत थे. शनिवार को करीब साढ़े आठ बजे कुंतिकाना के पास सड़क पार करते समय बेंगलुरू से कुंडापुर जा रही एक कार ने गंगाधर बी को टक्कर मार दी, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई.

यह भी पढ़ें- आंध्र प्रदेश: दो साल के बेटे के सामने मां के साथ दुष्कर्म

इसके बाद जब यह बात रायचूर में रहने वाली उनकी पत्नी को पता चली तो वह यह खबर बर्दाश्त नहीं कर पाई. पति की मौत की खबर उनके लिए असहनीय थी. रात करीब 10 बजे उसने अपने छह महीने के बच्चे अभिराम की हत्या कर दी और फिर खुद भी फांसी के फंदे पर झूल गई. इससे पूरे परिवार का दुखद अंत हो गया. इस संबंध में मंगलौर ट्रैफिक पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.