सीतामढ़ी : बिहार के सीतामढ़ी में बरियारपुर नेशनल हाइवे स्थित एक होटल में आग लग गई. आरोप है कि दबंगों ने होटल की जमीन खाली कराने के लिए आग लगाई थी. इस अगलगी में होटल संचालक की बेटी (5 वर्ष) समेत तीन लोगों की झुलसकर मौत हो गई. इस घटना की जानकारी मिलते ही नगर थाना क्षेत्र के बरियारपुर एनएच इलाके में हड़कंप मच गया. लोग दहशत में आ गए.
ये भी पढ़ें- Fire In Bihar: मुजफ्फरपुर में आग में झुलसकर 3 लोगों की मौत, कई घर चपेट में आए
3 लोगों की जलकर हुई मौत: घटना बुधवार की देर रात 2:00 बजे की है. जब दो लोग होटल पर आ कर 'होटल के मालिक कहां हैं' पूछने लगे. होटल संचालक की लड़की ने बताया कि 'पापा अभी बगल में कहीं गए हुए है'. अंदर से होटल मालिक की पत्नी अपने दो बच्चियों के साथ बाहर आई. जिसके आधे घंटे के बाद दुकान में आग लग गई. अंदर सोए तीन लोगों की आग में जलकर मौत हो गई.
7 दुकानों में लगी आग: होटल में आग लगने के बाद आस-पड़ोस की सात दुकानों में भी आग फैल गई. गैस सिलेंडर फटने के धमाकों से स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. होटल संचालक की पत्नी किरण देवी ने बताया कि कुछ लोग मुंह पर गमछा बांधकर मेरे पति (बैजू शाह) को खोजते हुए होटल पहुंचे थे. जानकारी के मुताबिक ये मामला जमीन को लेकर विवाद से जुड़ा हुआ बताया जा रहा रहा है.
''देर रात मुंह पर गमछा बांधकर कुछ लोग बैजू को खौजने आए थे. सुबह होने पर मैने बैजू (पति) को खेत में बेहोशी की हालत में पाया. चंदन सहित 3 लोगों की मौत हो गई.''- किरण देवी, होटल संचालक की पत्नी
कुछ दूरी पर बेहोश मिला होटल संचालक : मृतक चंदन शिवहर जिले के चेक पिपराही प्रखंड का रहने वाला था. लोगों को लगा की बैजू शाह (होटल संचालक) की भी मौत हो गई. लेकिन वो होटल से कुछ दूरी पर बेहोशी की हालत में मिले. आग लगने की वजह को स्थानीय लोग जमीन विवाद से जोड़कर देख रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि जमीन खाली कराने को लेकर होटल में आग लगाने की घटना को अंजाम दिया गया है. आग लगने से होटल में रखे 5 सिलेंडर धमाके के साथ फट गए. इस घटना में पुलिस कुछ भी कहने पर से बच रही है.