नई दिल्ली: दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (delhi sikh gurdwara management committee) अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि कंगना रानाउत एक मानसिक रोगी बन चुकी हैं, जो लगातार कम्यूनल हिट की बातें कर रही है. उन्होंने कहा कि इस बार उन्होंने किसानों की तुलना खालिस्तानी आतंकवादियों से की है और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा इन लोगों को कुचलने की बात कही है. इस संबंध में उन्होंने पुलिस में एक लिखित शिकायत दर्ज कराई है.
सिरसा ने कहा कि सरकार ने कंगना को इतना बड़ा सम्मान दिया है, जिसे वापस लेकर कंगना को अस्पताल भेज देना चाहिए. कंगना से सिक्योरिटी भी लेनी चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि कंगना को ऐसे कुचलने और कुछ लाने की बातें कम से कम सिखों के आगे नहीं करनी चाहिए, क्योंकि सिखों का इतिहास जानना है तो ऐसे बहुत से लोग हैं, जिनसे ये पूछा जा सकता है इसमें उन्होंने जनरल डायर का भी नाम लिया.
इसे भी पढ़ें: कंगना रनौत के बयान पर DSGMC ने जताई आपत्ति, राष्ट्रपति से की पद्मश्री पर पुनर्विचार की मांग
दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से यह शिकायत दिल्ली पुलिस की साइबर क्राइम सेल और मुंबई पुलिस को भेजी गई है. इसमें कंगना द्वारा धार्मिक भावनाएँ आहत करने और उनके बयान पर आपत्ति जताते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गई है.