ETV Bharat / bharat

ईडी ने दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन को किया गिरफ्तार - सत्येंद्र जैन गिरफ्तार

ईडी ने दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार कर लिया है. ईडी ने बीते दिनों कार्रवाई करते हुए मनी लॉन्ड्रिंग केस में मंत्री सत्येंद्र जैन की फैमिली से जुड़ी 4.81 करोड़ की संपत्तियों को अटैच किया था. जैन की गिरफ्तारी के साथ ही 'आप' और भाजपा के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो चुका है. पढ़िए वरिष्ठ संवाददाता अनामिका रत्ना की रिपोर्ट...

सत्येंद्र जैन गिरफ्तार
सत्येंद्र जैन गिरफ्तार
author img

By

Published : May 30, 2022, 7:26 PM IST

Updated : May 30, 2022, 10:41 PM IST

नई दिल्ली : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain) को गिरफ्तार कर लिया है. सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी कोलकाता की एक कंपनी से जुड़े हवाला लेनदेन के सिलसिले में की गई है. बता दें, ईडी ने बीते दिनों धन शोधन की जांच के सिलसिले में सत्येंद्र जैन के परिवार और उनकी कंपनियों की 4.81 करोड़ रुपये मूल्य की संपत्तियां कुर्क की थीं. जैन अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार में स्वास्थ्य, बिजली, गृह, लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी), उद्योग, शहरी विकास, बाढ़, सिंचाई और जल मंत्री हैं. जैन सीएम केजरीवाल के नजदीकी रिश्तेदार भी हैं.

हालांकि, सत्येंद्र जैन पर यह मामला कई सालों से चल रहा था और ईडी कई बार पहले भी उन्हें अपने दफ्तर में बुलाकर पूछताछ कर चुकी है. ईडी इस मामले में 2018 से ही सत्येंद्र जैन और उनके परिवार के लोगों से पूछताछ कर रही थी. लेकिन जैन की गिरफ्तारी और उसके समय को लेकर आम आदमी पार्टी ने ईडी और केंद्र सरकार पर निशाना साधा है और आरोप लगाया है कि हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव को देखते हुए बदले की भावना से यह कार्रवाई की जा रही है.

मनोज तिवारी का बयान

जैन की गिरफ्तारी के साथ ही 'आप' और भाजपा के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो चुका है. इस मामले में जहां दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया समेत आम आदमी पार्टी के तमाम नेताओं ने इसे चुनाव से जोड़ते हुए बदले की कार्रवाई करार दिया, वहीं भाजपा के नेताओं ने भी पलटवार करते हुए आम आदमी की सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है.

भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी पर टिप्पणी करते हुए कहा कि केजरीवाल सरकार में स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को ईडी ने भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार कर लिया है, वो भी हवाला कारोबार के मामले में. उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि वह यह जानना चाहते हैं कि आखिर क्या केजरीवाल के मंत्री ईमानदार हैं. दिल्ली भाजपा के पूर्व अध्यक्ष तिवारी ने यह भी आरोप लगाया कि सत्येंद्र जैन हवाला कांड कर रहे थे, उसके पीछे कौन है मास्टरमाइंड और कौन है हवाला कारोबार करने में शह दे रहा था.

भारतीय जनता पार्टी ने इस मामले में नैतिकता के आधार पर दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल से इस्तीफा देने की मांग की है. बीजेपी नेता मनोज तिवारी कहा कि जो केजरीवाल दुनिया को ईमानदारी सिखा रहे हैं, उनके अपने नेता ही हवाला कारोबारी निकल रहे हैं. क्या यह पूरी टीम और केजरीवाल का यह पूरा कुनबा नैतिकता से इसकी जिम्मेदारी लेगा.

मनीष सिसोदिया का ट्वीट
मनीष सिसोदिया का ट्वीट

वहीं, दूसरी तरफ दिल्ली के शिक्षा मंत्री और 'आप' नेता मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर भाजपा पर आरोप लगाया है कि चूंकि भाजपा हिमाचल प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव में बुरी तरह से हार रही है, इसलिए सत्येंद्र जैन पर आरोप लगाए गए हैं ताकि सत्येंद्र जैन हिमाचल न जा पाएं, लेकिन सत्येंद्र जैन पर लगाया गया केस फर्जी है और कुछ दिनों में वह बरी हो जाएंगे. यही नहीं, मनीष सिसोदिया ने यह भी आरोप लगाया है कि सत्येंद्र जैन पर पिछले 8 साल से एक फर्जी केस चलाया जा रहा है और उस संबंध में उन्हें कई बार बुलाया भी जा चुका था, बीच में ईडी ने बुलाना भी बंद कर दिया था. हिमाचल विधानसभा चुनाव का समय नजदीक आ गया है और सत्येंद्र जैन वहां लगातार आम आदमी पार्टी की कमान संभाल रहे थे, इस वजह से उनपर ये आरोप लगाए गए हैं.

बता दें, प्रवर्तन निदेशालय ने एक बयान में कहा था कि उसने संपत्तियों की कुर्की के लिए धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत एक अस्थायी आदेश जारी किया है. लगभग 4.81 करोड़ रुपए मूल्य की अचल संपत्तियां 'अकिंचन डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड, इंडो मेटल इंपेक्स प्राइवेट लिमिटेड, पर्यास इंफोसोल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड, मंगलायतन प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड, जेजे आइडियल एस्टेट प्राइवेट लिमिटेड, वैभव जैन की पत्नी स्वाति जैन, अजीत प्रसाद जैन की पत्नी सुशीला जैन और सुनील जैन की पत्नी इंदु जैन से संबंधित हैं. ईडी ने कहा कि इन राशि का उपयोग जमीन की खरीद या दिल्ली और उसके आसपास कृषि भूमि की खरीद के वास्ते लिये गए ऋण की अदायगी के लिए किया गया था.'

पढ़ें: पत्रकार राणा अयूब को ED ने विदेश जाने से रोका, जांच में शामिल होने को कहा

आम आदमी पार्टी के नेता के खिलाफ धनशोधन का ईडी का मामला अगस्त 2017 में केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा उनके और अन्य के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति रखने के आरोप में दर्ज प्राथमिकी से जुड़ा है. गौरतलब है कि, केजरीवाल ने फरवरी में कहा था कि उन्हें सूत्रों से पता चला है कि ईडी पंजाब विधानसभा चुनाव से ठीक पहले सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार करने जा रही है और केंद्र पर आरोप लगाया कि वह यह महसूस कर रही है कि भाजपा चुनाव हार जाएगी. AAP ने मार्च में पंजाब विधानसभा चुनाव जीता और सीमावर्ती राज्य में भगवंत मान के मुख्यमंत्री के रूप में अपनी सरकार बनाई.

पढ़ें: ईडी की बड़ी कार्रवाई, संजय राउत की करोड़ों की संपत्ति कुर्क

नई दिल्ली : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain) को गिरफ्तार कर लिया है. सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी कोलकाता की एक कंपनी से जुड़े हवाला लेनदेन के सिलसिले में की गई है. बता दें, ईडी ने बीते दिनों धन शोधन की जांच के सिलसिले में सत्येंद्र जैन के परिवार और उनकी कंपनियों की 4.81 करोड़ रुपये मूल्य की संपत्तियां कुर्क की थीं. जैन अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार में स्वास्थ्य, बिजली, गृह, लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी), उद्योग, शहरी विकास, बाढ़, सिंचाई और जल मंत्री हैं. जैन सीएम केजरीवाल के नजदीकी रिश्तेदार भी हैं.

हालांकि, सत्येंद्र जैन पर यह मामला कई सालों से चल रहा था और ईडी कई बार पहले भी उन्हें अपने दफ्तर में बुलाकर पूछताछ कर चुकी है. ईडी इस मामले में 2018 से ही सत्येंद्र जैन और उनके परिवार के लोगों से पूछताछ कर रही थी. लेकिन जैन की गिरफ्तारी और उसके समय को लेकर आम आदमी पार्टी ने ईडी और केंद्र सरकार पर निशाना साधा है और आरोप लगाया है कि हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव को देखते हुए बदले की भावना से यह कार्रवाई की जा रही है.

मनोज तिवारी का बयान

जैन की गिरफ्तारी के साथ ही 'आप' और भाजपा के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो चुका है. इस मामले में जहां दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया समेत आम आदमी पार्टी के तमाम नेताओं ने इसे चुनाव से जोड़ते हुए बदले की कार्रवाई करार दिया, वहीं भाजपा के नेताओं ने भी पलटवार करते हुए आम आदमी की सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है.

भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी पर टिप्पणी करते हुए कहा कि केजरीवाल सरकार में स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को ईडी ने भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार कर लिया है, वो भी हवाला कारोबार के मामले में. उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि वह यह जानना चाहते हैं कि आखिर क्या केजरीवाल के मंत्री ईमानदार हैं. दिल्ली भाजपा के पूर्व अध्यक्ष तिवारी ने यह भी आरोप लगाया कि सत्येंद्र जैन हवाला कांड कर रहे थे, उसके पीछे कौन है मास्टरमाइंड और कौन है हवाला कारोबार करने में शह दे रहा था.

भारतीय जनता पार्टी ने इस मामले में नैतिकता के आधार पर दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल से इस्तीफा देने की मांग की है. बीजेपी नेता मनोज तिवारी कहा कि जो केजरीवाल दुनिया को ईमानदारी सिखा रहे हैं, उनके अपने नेता ही हवाला कारोबारी निकल रहे हैं. क्या यह पूरी टीम और केजरीवाल का यह पूरा कुनबा नैतिकता से इसकी जिम्मेदारी लेगा.

मनीष सिसोदिया का ट्वीट
मनीष सिसोदिया का ट्वीट

वहीं, दूसरी तरफ दिल्ली के शिक्षा मंत्री और 'आप' नेता मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर भाजपा पर आरोप लगाया है कि चूंकि भाजपा हिमाचल प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव में बुरी तरह से हार रही है, इसलिए सत्येंद्र जैन पर आरोप लगाए गए हैं ताकि सत्येंद्र जैन हिमाचल न जा पाएं, लेकिन सत्येंद्र जैन पर लगाया गया केस फर्जी है और कुछ दिनों में वह बरी हो जाएंगे. यही नहीं, मनीष सिसोदिया ने यह भी आरोप लगाया है कि सत्येंद्र जैन पर पिछले 8 साल से एक फर्जी केस चलाया जा रहा है और उस संबंध में उन्हें कई बार बुलाया भी जा चुका था, बीच में ईडी ने बुलाना भी बंद कर दिया था. हिमाचल विधानसभा चुनाव का समय नजदीक आ गया है और सत्येंद्र जैन वहां लगातार आम आदमी पार्टी की कमान संभाल रहे थे, इस वजह से उनपर ये आरोप लगाए गए हैं.

बता दें, प्रवर्तन निदेशालय ने एक बयान में कहा था कि उसने संपत्तियों की कुर्की के लिए धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत एक अस्थायी आदेश जारी किया है. लगभग 4.81 करोड़ रुपए मूल्य की अचल संपत्तियां 'अकिंचन डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड, इंडो मेटल इंपेक्स प्राइवेट लिमिटेड, पर्यास इंफोसोल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड, मंगलायतन प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड, जेजे आइडियल एस्टेट प्राइवेट लिमिटेड, वैभव जैन की पत्नी स्वाति जैन, अजीत प्रसाद जैन की पत्नी सुशीला जैन और सुनील जैन की पत्नी इंदु जैन से संबंधित हैं. ईडी ने कहा कि इन राशि का उपयोग जमीन की खरीद या दिल्ली और उसके आसपास कृषि भूमि की खरीद के वास्ते लिये गए ऋण की अदायगी के लिए किया गया था.'

पढ़ें: पत्रकार राणा अयूब को ED ने विदेश जाने से रोका, जांच में शामिल होने को कहा

आम आदमी पार्टी के नेता के खिलाफ धनशोधन का ईडी का मामला अगस्त 2017 में केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा उनके और अन्य के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति रखने के आरोप में दर्ज प्राथमिकी से जुड़ा है. गौरतलब है कि, केजरीवाल ने फरवरी में कहा था कि उन्हें सूत्रों से पता चला है कि ईडी पंजाब विधानसभा चुनाव से ठीक पहले सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार करने जा रही है और केंद्र पर आरोप लगाया कि वह यह महसूस कर रही है कि भाजपा चुनाव हार जाएगी. AAP ने मार्च में पंजाब विधानसभा चुनाव जीता और सीमावर्ती राज्य में भगवंत मान के मुख्यमंत्री के रूप में अपनी सरकार बनाई.

पढ़ें: ईडी की बड़ी कार्रवाई, संजय राउत की करोड़ों की संपत्ति कुर्क

Last Updated : May 30, 2022, 10:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.