रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू से फोन पर बातचीत कर प्रदेश का हाल जाना. सीएम भूपेश बघेल ने हिमाचल प्रदेश के लिए हर संभव मदद का आश्वासन दिया. साथ ही सीएम बघेल ने 11 करोड़ रुपए की आर्थिक मदद की घोषणा की.
सीएम बघेल ने किया ट्वीट: सीएम बघेल ने आपदा पीड़ितों के राहत और पुनर्वास के लिए हिमाचल प्रदेश सरकार को 11 करोड़ रुपए जारी करने की घोषणा की. सीएम भूपेश बघेल ट्वीट कर हिमाचल प्रदेश के साथ खड़े रहने की बात कही. सीएम ने ट्वीट किया, " प्राकृतिक आपदा के कारण कठिन समय से गुजर रहे देवभूमि हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से फोन पर बात कर वहां के हालातों पर परिचर्चा की है. इस त्रासदी में सभी देशवासी एकजुट हैं. हर प्रकार के आवश्यक प्रयासों में हम साथ खड़े हैं."
"जहां प्राकृतिक आपदा होगी हम सब साथ खड़े हैं. मेरी हिमाचल के मुख्यमंत्री से बात हुई उन्होंने सहायता की अपील की थी. उस पर हमने 11 करोड़ रुपए छत्तीसगढ़ की तरफ से दिए हैं." -भूपेश बघेल, मुख्यमंत्री
330 लोगों ने गंवाई जान: हिमाचल प्रदेश में इस बार मानसून की बारिश सब कुछ तबाह करने आई है. अबकी बार आसमान से बरसती आफत जमकर कहर बरपा रही है. भारी बारिश से प्रदेश की सड़कों, पानी, बिजली सहित अन्य संरचनाओं को भारी नुकसान हो रहा है. लोगों की संपत्ति भी भारी बारिश से तबाह हो रही है. हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश ने अब तक 330 लोगों की जान ले ली है. बारिश के कारण अब तक ₹7600 करोड़ से ज्यादा का नुकसान हो चुका है. भारी बारिश के कारण कई सड़कों को बंद कर दिया गया है. सड़क बंद होने से प्रदेश का दूसरे इलाकों से संपर्क कट गया है. अब तक 875 सड़कें बंद पड़ी हैं.