चंबा: हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला चंबा जिले से सामने आया है. चंबा जिला में तीसा से बैरागढ़ को जाने वाले मार्ग पर तरवाई के पास एक बोलेरो गाड़ी 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी. जिसमें सवार 6 हिमाचल पुलिस के जवान और एक ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि 3 पुलिसकर्मी और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं. जिन्हें जवाहर लाल नेहरू मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
चंबा जिले में सड़क हादसे के मामले समय-समय पर सामने आते रहते हैं. जिसके चलते आए दिनों कई लोगों की जान चली जाती है. आज भी चंबा जिला के अंतर्गत आने वाले तीसा से बैरागढ़ मार्ग पर तरवाई के पास एक 100 मीटर नीचे एक नाले में बोलेरो गाड़ी जा गिरी. यह बोलेरो गाड़ी बैरागढ़ से सनवाल के की ओर जा रही थी, जिसमें 11 लोग सवार थे और उनमें से 9 लोग हिमाचल पुलिस के जवान थे. जैसे ही बोलेरो गाड़ी तरवाई के पास पहुंची, अचानक गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और बोलेरो गहरे नाले में जा गिरी.
हादसे में ड्राइवर ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. वहीं, चार लोग नाले की तेज बहाव में बह गए. घायल लोगों को नागरिक अस्पताल तीसा ले जाया गया. जहां से हालत गंभीर होने से उन्हें पंडित जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज चंबा रेफर कर दिया गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस दल मौके के लिए रवाना हुआ. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. वहीं, हादसे में 6 पुलिसकर्मी और एक ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि तीन पुलिस कर्मी और एक स्थानीय व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज चंबा में भर्ती कराया गया है.
जानकारी अनुसार बोलेरो गाड़ी में 11 लोग सवार थे. जिसमें 9 पुलिस कर्मी, एक ड्राइवर और एक स्थानीय शामिल थे. यह बोलेरो गाड़ी तीसा से बैरागढ़ की ओर जा रही थी. तभी अचानक तरवाई के पास गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और गाड़ी 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी. हादसे में 6 हिमाचल पुलिस के जवान सहित 7 लोगों की मौत हुई है. वहीं, चार लोग घायल हैं, जिन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है. घायलों और नाले से निकालने का प्रयास किया. वहीं, आखिर हादसा कैसे हुआ ? पुलिस इसकी गहनता के साथ जांच करेगी.
वहीं, घटना को लेकर सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शोक प्रकट किया है. उन्होंने कहा जिला चंबा के तीसा-बैरागढ़ मार्ग पर आज सुबह सड़क दुर्घटना में पुलिस कर्मियों और ड्राइवर की मौत हो गई और अन्य लोगों के घायल होने का दुःखद खबर मिली है. सीएम ने कहा मैं मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं. जिला प्रशासन को घायलों को हर संभव सहायता प्रदान करने के निर्देश जारी किए गए हैं. ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और शोक संतप्त परिजनों को इस अपूर्णीय क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं.
-
जिला चंबा के तीसा-बैरागढ़ मार्ग पर आज सुबह हुई सड़क दुर्घटना में 5 पुलिस कर्मियों सहित वाहन चालक की मृत्यु और अन्य कुछ के घायल होने का दुःखद् समाचार प्राप्त हुआ है। मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं। जिला प्रशासन को…
— Sukhvinder Singh Sukhu (@SukhuSukhvinder) August 11, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">जिला चंबा के तीसा-बैरागढ़ मार्ग पर आज सुबह हुई सड़क दुर्घटना में 5 पुलिस कर्मियों सहित वाहन चालक की मृत्यु और अन्य कुछ के घायल होने का दुःखद् समाचार प्राप्त हुआ है। मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं। जिला प्रशासन को…
— Sukhvinder Singh Sukhu (@SukhuSukhvinder) August 11, 2023जिला चंबा के तीसा-बैरागढ़ मार्ग पर आज सुबह हुई सड़क दुर्घटना में 5 पुलिस कर्मियों सहित वाहन चालक की मृत्यु और अन्य कुछ के घायल होने का दुःखद् समाचार प्राप्त हुआ है। मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं। जिला प्रशासन को…
— Sukhvinder Singh Sukhu (@SukhuSukhvinder) August 11, 2023
वहीं, घटना की सूचना मिलते ही चुराह विधानसभा के विधायक हंसराज ने घटना स्थल का जायजा लिया और लोगों से बात की. इस दौरान उन्होंने कहा इस मार्ग को ठीक करने के लिए पहले भी हमने कई बार पीडब्ल्यूडी विभाग को कहा, लेकिन पीडब्ल्यूएडी विभाग की लापरवाही से यह हादसा हुआ है. जिसकी वजह से कई लोगों की मौत हुई है. उन्होंने कहा सरकार को जल्द इसमें कार्रवाई करनी चाहिए और उच्च स्तरीय जांच भी इस पूरे मामले में होनी चाहिए.
ये भी पढ़ें: Solan Landslide: सोलन में आफत की बारिश, फिर बंद हुआ चंडीगढ़-शिमला NH-5, चक्की मोड़ के पास लगातार हो रहा लैंडस्लाइड