श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में बुधवार को एक संदिग्ध आतंकवादी हमले में जिला अदालत परिसर के बाहर हुए एक आईईडी विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत हो गयी और 14 अन्य घायल हो गए. जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दिलबाग सिंह ने कहा कि प्रारंभिक जांच में यह संकेत मिला है कि यह आतंकवादियों का एक कृत्य है लेकिन हम मामले की जांच कर रहे हैं. जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और विभिन्न राजनीतिक दलों ने हमले की निंदा की. अधिकारियों ने बताया कि विस्फोट अपराह्न करीब एक बजे सलाथिया चौक में हुआ, जहां फल और सब्जी विक्रेता अपने ठेले लगाते हैं.
डीजीपी सिंह ने कहा कि अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) मुकेश सिंह ने अन्य शीर्ष पुलिस अधिकारियों, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की एक टीम और बम निरोधक विशेषज्ञों के साथ विस्फोट स्थल का दौरा किया. उन्होंने कहा, प्रारंभिक जांच से संकेत मिलता है कि कम तीव्रता वाला एक आईईडी विस्फोट हुआ है, लेकिन फोरेंसिक और सूक्ष्म जांच से अधिक सटीक तथ्य सामने आएंगे. उन्होंने कहा कि 14 घायल अब खतरे से बाहर हैं.
डीजीपी ने बताया कि आतंकवादी जम्मू क्षेत्र में एक हमले को अंजाम देने के लिए लंबे समय से साजिश रच रहे थे. उन्होंने कहा, विभिन्न आतंकवादी समूहों द्वारा जम्मू शहर में हमला करने के लिए अतीत में कई प्रयास किए गए हैं, जिन्हें जम्मू-कश्मीर पुलिस ने नाकाम कर दिया.
उधमपुर की उपायुक्त इंदु कंवल चिब ने कहा कि घायलों को अस्पताल ले जाया गया है और उनकी हालत स्थिर है. एडीजीपी सिंह अस्पताल पहुंचे और घायलों से बात की. घायलों में एक महिला, एक आठ महीने का शिशु और राजस्थान का एक निवासी शामिल है. अधिकारियों ने बताया कि शहर और उसके आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है और कुछ स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने ट्वीट किया, 'मैं डीसी (उपायुक्त) इंदु चिब के साथ लगातार संपर्क में हूं. विस्फोट के सटीक कारणों का पता लगाया जा रहा है...कोई निश्चित निष्कर्ष निकालना जल्दबाजी होगी.'
उपराज्यपाल सिन्हा ने कहा, 'मेरी गहरी संवेदनाएं जुगल कुमार के परिवार के साथ हैं, जिन्होंने आईईडी विस्फोट में अपनी जान गंवा दी. उधमपुर के जिला प्रशासन को पीड़ितों और घायलों के परिजनों को हर संभव सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया. मैं इस जघन्य आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करता हूं. हमारे सुरक्षा बल दोषियों की तलाश करेंगे.'
राजनीतिक दलों ने विस्फोट की निंदा की
नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, 'उधमपुर हमले की स्पष्ट रूप से निंदा करते हैं जिसमें एक व्यक्ति की जान चली गई और कई अन्य घायल हो गए. मृतक की आत्मा को शांति मिले. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं.' नेशनल कान्फ्रेंस के उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि वह हमले और इसके परिणामस्वरूप हुई मौत और लोगों के घायल होने से बहुत दुखी हैं. अब्दुल्ला ने एक ट्वीट में कहा, 'मैं इस हमले की निंदा करता हूं, साथ ही मैं मृतक के परिवार के प्रति संवेदना जताता हूं और घायलों के लिए प्रार्थना करता हूं.'
यह भी पढ़ें- Lahore Bomb Blast : अनारकली बाजार में धमाका, तीन लोगों की मौत, 28 घायल
पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने ट्विटर पर लिखा, 'शोक संतप्त परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना है और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करती हूं.' पीपुल्स कांफ्रेंस महासचिव इमरान रजा अंसारी ने कहा कि आतंकवाद की एक स्वर में निंदा की जानी चाहिए. उन्होंने कहा, जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में आज के विस्फोट से एक अनमोल जीवन की क्षति हुई और कई अन्य घायल हो गए. सरकार को इस तरह के हमलों को रोकने के लिए दोषियों पर कड़ी कार्रवाई किये जाने की जरूरत है ताकि नागरिकों के जीवन को और अधिक नुकसान से बचाया जा सके.
(एक्स्टा इनपुट- एजेंसी)