पटनाः मनीष कश्यप की गिरफ्तारी के विरोध में आज गुरुवार को बिहार बंद का आह्वान किया गया है. यूट्यूबर मनीष कश्यप के गिरफ्तारी के विरोध में मुजफ्फरपुर, छपरा, नालंदा, शेखपुरा, जहानाबाद और जमुई समेत कई जिलों में उनके समर्थकों ने सड़क मार्ग को पूरी तरह से बाधित कर दिया है. जगह-जगह आगजनी की जा रही है. जाम के कारण सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गईं हैं. मनीष के समर्थन में युवा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः Manish kashyap Case: बिहार बंद के बीच यूट्यूबर मनीष कश्यप की आज कोर्ट में पेशी
कई जगहों पर आगजनी और सड़क जामः जहानाबाद के एकंगर सराय सड़क पर बंधुगंज चौराहे पर मनीष कश्यप के समर्थक द्वारा सड़क जाम कर एवं आगजनी कर विरोध प्रदर्शन किया गया. जाम कर रहे लोगों का कहना है कि सरकार साजिश के तहत मनीष कश्यप को फंसा रही है. वहीं जमुई में भी राष्ट्रीय जन-जन पार्टी का बैनर ट्रक पर लगाकर सड़क जाम कर दिया गया है. जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र अंतर्गत कुमार चौक पर मनीष कश्यप प्रकरण को लेकर सड़क जाम है.
समर्थकों ने सड़क पर ही खाया खाना ः बैनर में लिखी है कि हमारी मांगे- 'मनीष कश्यप प्रकरण का निष्पक्ष जांच हो' , 'किसी भी व्यक्ति पर राजनीति से प्रेरित कारवाई बर्दाश्त नहीं की जाऐगी', डिजिटल मीडिया के पत्रकारों को भी सरकार और प्रशासन सम्मान के नजरों से देखे'. उधर शेखपुरा में भी सड़क पर आगजनी कर मनीष की गिरफ्तारी का विरोध किया गया. यहां उनके समर्थकों ने सड़क पर ही खाना खाकर विरोध जताया.
मनीष मामले में सीबीआई जांच की मांगः आपको बता दें कि मनीष कश्यप के समर्थकों का कहना कि सरकार के इशारे पर मनीष की गिरफ्तारी की गई है. अविलंब इस मामले की जांच सीबीआई से कराई जाए. वहीं सड़क जाम की सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंचकर जाम कर रहे. समर्थकों को खदेड़ रही है. भारी संख्या में सड़क पर पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है. ताकि बंद समर्थक उत्पात ना मचा सकें. आज ही ईओयू मनीष कश्यप को कोर्ट में पेश करेगी. उसे तीन दिन के रिमांड पर लिया गया था. इस दौरान पूछताछ में उसने कई खुलासे किए हैं. वहीं ईओयू ने उसकी रिमांड और बढ़ाने के लिए कोर्ट में आवेदन दिया है.