नयी दिल्लीः दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर गुरुवार देर रात टर्मिनल-3 पर एक संदिग्ध बैग मिलने से अफरा-तफरी मच गई और कुछ घंटों के लिए यात्रियों की आवाजाही भी प्रभावित हुई.
इस मामले पर डीआईजी ऑपरेशंस और चीफ पीआरओ (सीआईएसएफ)ने कहा है कि परीक्षणों के अनुसार यह विस्फोटक सकारात्मक है. फिर भी हमें शक है कि यह आरडीएक्स है, लेकिन इसकी पुष्टि अभी तक नहीं हुई है. हालांकि संदेह है, हम सभी सावधानी बरत रहे हैं. कोई पुष्टि नहीं हुई है कि बैग खोला गया है और भौतिक जांच के साथ पुष्टि की गई.
इससे पहले अधिकारियों ने बताया कि काले रंग के बैग को पहले सीआईएसएफ कर्मियों ने गुरुवार देर रात करीब एक बजे टर्मिनल-3 के आगमन क्षेत्र से हटाया और अब उसे ‘कूलिंग पिट' में रखा गया है. जहां बैग की फोरिंसिक जांच की जा रही है. जांच के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि बैग में RDX है या नहीं.
सूत्रों ने बताया कि प्राथमिक जानकारी से प्रतीत होता है कि बैग में आरडीएक्स है. विस्फोटक डिटेक्टर से उसकी जांच की गई. बाद में एक कुत्ते की मदद से भी जांच की गई. लेकिन विस्फोटक की सही प्रकृति का पता नहीं चल पाया है.
क्या है RDX
संदिग्ध बैग मिलने के बाद यात्रियों को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ा. इस दौरान हवाईअड्डे पर ही काम करने वाले एक प्रत्यक्षदर्शी ने मीडिया को बताया कि रोज कि मैं अपनी ड्यूटी कर रहा था. इस दौरान भीड़ इकट्ठी होती देख मैंने पूछा कि आखिरकार क्या चल रहा है. फिर कुछ देर बाद सीएसएफ ने इकट्ठी हुई भीड़ को हटने के लिए कहा. उन्होंने बताया कि यहां पर काफी खतरनाक माहौल है.
फिर मेरे पूछने पर किसी ने बताया कि संदिग्ध बैग पाया गया है जिसे एक्सरे मशीन से डिटेक्ट करने पर भी कुछ पता नहीं चल पाया. फिर डॉग्स की मदद से भी पता लगाने की कोशिश की गई लेकिन डॉग्स भी शांत बैठ गए.
उन्होंने बताया कि विस्फोटक को अगले 24 घंटे के लिए निगरानी में रखा गया है. कुछ पुख्ता पता चलने पर ही इस संबंध में जानकारी दी जाएगी.
सूत्रों ने बताया कि यह आईईडी हो सकता है लेकिन अभी कुछ स्पष्ट नहीं है. 80 प्रतिशत तक लग रहा है कि बैग के अंदर कुछ खतरनाक चीज हो सकती है.
दिल्ली पुलिस ने बताया कि गुरुवार देर रात करीब एक बजे एक संदिग्ध बैग के बारे में जानकारी मिली थी, इसके बाद टर्मिनल-3 के गेट नंबर दो (आगमन) के पास से एक बैग मिला.
पुलिस उपायुक्त (हवाई अड्डा) के संजय भाटिया ने कहा, सीआईएसएफ की मदद से बैग को वहां से हटा दूसरी जगह ले जाया गया. अभी तक उसे खोला नहीं गया है. ऐसा लग रहा है कि इसमें बिजली की तारें है. हवाई अड्डा परिसर में हमने सुरक्षा बढ़ा दी है.
एयरलाइनों से जुड़े सूत्रों ने बताया कि बैग मिलने के बाद कुछ देर के लिए यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई क्योंकि थोड़े समय के लिए आगमन टर्मिनल से लोगों को बाहर जाने से रोक दिया गया था.
अधिकारियों ने बताया कि सीआईएसएफ और दिल्ली पुलिस ने इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की पूर्ण जांच की, जिसके बाद सुबह करीब चार बजे यात्रियों की आवाजाही बहाल की गई.
उन्होंने बताया कि टी-3 के बाहर के मार्ग को भी बंद कर दिया गया था.
दिल्ली हवाई अड्डे के टी-3 पर तीन घरेलू टर्मिनल हैं. साथ ही यहां से अंतरराष्ट्रीय उड़ानें भी संचालित होती हैं.