ETV Bharat / bharat

राहुल गांधी की मौजूदगी में एके एंटनी ने कांग्रेस मुख्यालय में फहराया तिरंगा

74वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कांग्रेस मुख्यालय में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में तिरंगा फहराया गया. इस मौके पर सोनिया गांधी चिकित्सकों के परामर्श के अनुसार उपस्थित नहीं हो सकीं. पढ़ें पूरी खबर...

senior congress leaders celebrates independence day
कांग्रेस नेता
author img

By

Published : Aug 15, 2020, 2:58 PM IST

नई दिल्ली : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी के कई अन्य वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में यहां कांग्रेस मुख्यालय में शनिवार को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर तिरंगा फहराया गया.

पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी की अनुपस्थिति में वरिष्ठ नेता एके एंटनी ने झंडा फहराया. कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि हाल ही में अस्पताल से लौटीं सोनिया गांधी चिकित्सकों के परामर्श के अनुसार इस मौके पर उपस्थित नहीं हो सकीं.

ध्वजारोहण करने के बाद पार्टी नेताओं ने राष्ट्रगान, राष्ट्रीय गीत और 'विजयी विश्व तिरंगा प्यारा...' का गान किया.

इस अवसर पर राहुल गांधी और एंटनी के अलावा वरिष्ठ नेता अहमद पटेल, केसी वेणुगोपाल, अधीर रंजन चौधरी, राजीव शुक्ला, आरपीएन सिंह तथा कई अन्य नेता मौजूद थे.

ध्वजारोहण के बाद कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से लाल किले की प्राचीर से 'आत्मनिर्भर भारत' पर जोर दिए जाने को लेकर सरकार पर तंज किया.

पढ़ें - पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी की हालत में कोई सुधार नहीं, वेंटिलेटर सपोर्ट पर

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, 'सबसे पहले देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की कोटि-कोटि बधाई. हर भारतवासी को सोचना है कि आज आजादी के मायने क्या हैं? क्या हमारी सरकार प्रजातंत्र में विश्वास रखती है, जनमत और बहुमत में विश्वास रखती है? इस देश में बोलने, सोचने, कपड़ा पहनने और आजीविका कमाने की आजादी है या कहीं न कहीं इन पर अंकुश लग गया है?'

सुरजेवाला ने कहा, 'आत्मनिर्भर भारत की बुनियाद पंडित जवाहरलाल नेहरू, सरदार पटेल और दूसरे स्वतंत्रता सेनानियों ने रखी थी. अब जब हम आत्मनिर्भर भारत की बात करते हैं तो यह सवाल पूछना पड़ेगा कि जो सरकार सार्वजनिक उपक्रमों को बेच दे और रेलवे एवं हवाई अड्डों का निजीकरण कर रही हो, वह इस देश की आजादी को सुरक्षित रख पाएगी?'

नई दिल्ली : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी के कई अन्य वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में यहां कांग्रेस मुख्यालय में शनिवार को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर तिरंगा फहराया गया.

पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी की अनुपस्थिति में वरिष्ठ नेता एके एंटनी ने झंडा फहराया. कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि हाल ही में अस्पताल से लौटीं सोनिया गांधी चिकित्सकों के परामर्श के अनुसार इस मौके पर उपस्थित नहीं हो सकीं.

ध्वजारोहण करने के बाद पार्टी नेताओं ने राष्ट्रगान, राष्ट्रीय गीत और 'विजयी विश्व तिरंगा प्यारा...' का गान किया.

इस अवसर पर राहुल गांधी और एंटनी के अलावा वरिष्ठ नेता अहमद पटेल, केसी वेणुगोपाल, अधीर रंजन चौधरी, राजीव शुक्ला, आरपीएन सिंह तथा कई अन्य नेता मौजूद थे.

ध्वजारोहण के बाद कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से लाल किले की प्राचीर से 'आत्मनिर्भर भारत' पर जोर दिए जाने को लेकर सरकार पर तंज किया.

पढ़ें - पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी की हालत में कोई सुधार नहीं, वेंटिलेटर सपोर्ट पर

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, 'सबसे पहले देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की कोटि-कोटि बधाई. हर भारतवासी को सोचना है कि आज आजादी के मायने क्या हैं? क्या हमारी सरकार प्रजातंत्र में विश्वास रखती है, जनमत और बहुमत में विश्वास रखती है? इस देश में बोलने, सोचने, कपड़ा पहनने और आजीविका कमाने की आजादी है या कहीं न कहीं इन पर अंकुश लग गया है?'

सुरजेवाला ने कहा, 'आत्मनिर्भर भारत की बुनियाद पंडित जवाहरलाल नेहरू, सरदार पटेल और दूसरे स्वतंत्रता सेनानियों ने रखी थी. अब जब हम आत्मनिर्भर भारत की बात करते हैं तो यह सवाल पूछना पड़ेगा कि जो सरकार सार्वजनिक उपक्रमों को बेच दे और रेलवे एवं हवाई अड्डों का निजीकरण कर रही हो, वह इस देश की आजादी को सुरक्षित रख पाएगी?'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.