नई दिल्ली: चीन के बेल्ट ऐंड रोड फोरम से ठीक पहले भारत के विदेश सचिव विजय गोखले आज चीन के दो दिन के दौरे पर जाएंगे. मीडिया के मुताबिक इस दौरे पर वो चीन से आतंकी मसूद अजहर को लेकर बातचीत करेंगे.
माना जा रहा है कि गोखले के इस दौरे में चीन और भारत के बीच आतंकी मसूद अजहर को वैश्विक आतंकी घोषित होने पर सकारात्मक बात हो सकती है.
पढ़ें- भारत की मदद से पुनर्निर्मित बौद्ध मठ का नेपाल में हुआ उद्घाटन
दरअसल, भारत चाहता है कि चीन मसूद को वैश्विक आतंकी घोषित करने की राह में अड़ंगा न बनना बंद करे और मसूद को वैश्विक आतंकी घोषित करने के लिए अपने सहयोगियों सहित भारत की मदद करे.
गोखले की यात्रा पर भारत में चीनी दूतावास ने जानकारी दी है कि गोखले की यात्रा नियमति द्विपक्षीय बातचीत के लिए है. इस दैरान गोखले चीन के विदेश मंत्री वान्ग यी से भी मुलाकात करेंगे.