नई दिल्ली: कांग्रेस ने मोदी सरकार के फिट इंडिया कार्यक्रम पर तंज कसा है. पार्टी ने एक ट्वीट करते हुए लिखा है 'रुपया हुआ है बेदम, देखो साहेब का कमाल. ऊपर साहेब, नीचे रुपया, हुआ है बुरा हाल.' पार्टी ने इसे 'अनफिट सरकार, अनफिट अर्थव्यवस्था' कैप्शन के साथ शेयर किया है.
इसी कड़ी में कांग्रेस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक और पोस्ट शेयर किया है. इसमें पार्टी ने लिखा है आरबीआई को लूटने के बाद कम से कम सरकार को करदाताओं को ये बताना चाहिए कि उनके पैसे का कैसे और कहां उपयोग किया जाएगा.
कांग्रेस ने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि दुर्भाग्य से भाजपा के पारदर्शी होने की उम्मीद करना और अर्थव्यवस्था को ठीक करना दोनों ही असंभव है.
इसी के साथ कांग्रेस ने रेटिंग्स एजेंसी फिच के आंकड़ों की बात करते हुए कहा कि एजेंसी ने भी भारत की जीडीपी का अनुमान घटाया है. दरअसल, रेटिंग एजेंसी फिच ने भारत की विकास दर का अनुमान घटा दिया है.
पढ़ें: राहुल गांधी और अन्य पार्टियों से कुछ लेना देना नहीं : पीडीपी सांसद
आपको बता दें, फिच इंडिया रेटिंग ने इस साल भारत की जीडीपी के 6.7 फीसदी रहने की संभावना जताई है, जबकि पिछली बार यह अनुमान 7.3 फीसदी था.
कांग्रेस ने मोदी सरकार पर तंज कसते हुए एक वीडियो भी शेयर की. इसमें पार्टी ने लिखा, 'अर्थव्यवस्था का अर्थ बिगाड़ा, रुपया हुआ कंगाल. धंधे सारे बंद हो गए, ये है मोदी का कमाल.'
-
अर्थव्यवस्था का अर्थ बिगाड़ा, रुपया हुआ कंगाल।
— Congress (@INCIndia) August 29, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
धंधे सारे बंद हो गए, ये है मोदी का कमाल।।#UnfitGovtUnfitEconomy pic.twitter.com/JPRi3CJpKi
">अर्थव्यवस्था का अर्थ बिगाड़ा, रुपया हुआ कंगाल।
— Congress (@INCIndia) August 29, 2019
धंधे सारे बंद हो गए, ये है मोदी का कमाल।।#UnfitGovtUnfitEconomy pic.twitter.com/JPRi3CJpKiअर्थव्यवस्था का अर्थ बिगाड़ा, रुपया हुआ कंगाल।
— Congress (@INCIndia) August 29, 2019
धंधे सारे बंद हो गए, ये है मोदी का कमाल।।#UnfitGovtUnfitEconomy pic.twitter.com/JPRi3CJpKi
गौरतलब है, कांग्रेस लंबे समय से मोदी सरकार से देश की अर्थव्यव्स्था को लेकर सवाल उठा रही है. पार्टी का कहना है कि 2014 में मोदी सरकार के आने के बाद से भारत की अर्थव्यव्स्था ठप हो गई है. इसे लेकर कांग्रेस बार-बार भाजपा पर आरोप लगाते हुए सरकार से सवाल कर रही है.