ETV Bharat / bharat

सोनाली फोगाट के परिजनों से मिलेंगे अरविंद केजरीवाल, कल से दो दिन के हिसार दौरे पर हैं दिल्ली के सीएम - केजरीवाल क्यों जा रहे हैं हिसार

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का हरियाणा दौरा 7 और 8 सितंबर को तय हुआ है. हरियाणा के हिसार पहुंचकर दिल्ली के सीएम केजरीवाल सोनाली फोगाट के परिजनों से मुलाकात करेंगे. उनके साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी मौजूद रहेंगे. मुलाकात के बाद केजरीवाल आदमपुर में जनसभा को संबोधित भी करेंगे.

Arvind Kejriwal Haryana visit
सोनाली फोगाट के परिजनों से मिलेंगे अरविंद केजरीवाल
author img

By

Published : Sep 6, 2022, 2:31 PM IST

हिसार : दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल बुधवार को सोनाली फोगाट के परिवार से मुलाकात (Arvind Kejriwal will meet Sonali Phogat family) करेंगे. दरअसल, अरविंद केजरीवाल 7 और 8 सितंबर को हिसार के दौरे पर (Arvind Kejriwal Hisar Visit) रहेंगे. बताया जा रहा है कि इसी दौरान वो हिसार में सोनाली फोगाट के परिवार से मिलेंगे. इस दौरान उनके साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी मौजूद रहेंगे.

अरविंद केजरीवाल का हरियाणा दौरा- गौरतलब है कि अरविंद केजरीवाल बुधवार 7 सितंबर से हरियाणा के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे. 7 और 8 सितंबर के दौरान केजरीवाल हिसार और आदमपुर में होने वाले सियासी कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. इस दौरान उनके साथ पंजाब के सीएम भगवंत मान और अन्य पार्टी नेता मौजूद रहेंगे. बताया जा रहा है कि इसी दौरान वो बुधवार को हिसार में सोनाली फोगाट के परिजनों से मिलेंगे.

केजरीवाल क्यों जा रहे हैं हिसार ?- दिल्ली और पंजाब में अपनी सरकार बनाने के बाद अरविंद केजरीवाल की नजर अब हरियाणा पर है. बता दें कि हिसार जिले की आदमपुर सीट पर विधानसभा उपचुनाव होना है. जिसे लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां पूरी जोर आजमाइश करने में लगी हुई है. यही वजह है कि अरविंद केजरीवाल हिसार और आदमपुर के दौरे पर आ रहे हैं. आदमपुर उपचुनाव को देखते हुए आम आदमी पार्टी के कई कार्यक्रम 7 और 8 सितंबर को होंगे. इस दौरान अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे.

आदमपुर का सोनाली फोगाट कनेक्शन- गौरतलब है कि आदमपुर विधानसभा से विधायक रहे कुलदीप बिश्नोई कांग्रेस छोड़कर, बीजेपी में शामिल हुए. जिसके बाद आदमपुर की सीट खाली है और वहां उपचुनाव होना है. साल 2019 में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान कुलदीप बिश्नोई के खिलाफ बीजेपी ने सोनाली फोगाट को आदमपुर सीट से चुनाव मैदान में उतारा था. सोनाली फोगाट भले चुनाव हार गई थी लेकिन उन्होंने खूब सुर्खियां बटोरी थी.

सोनाली फोगाट की बेटी ने की पीएमओ से जांच कराने की मांग: सोनाली फोगाट की 15 वर्षीय बेटी यशोधरा ने ट्वीट करके अपनी मां की मौत की जांच सीबीआई को हैंडओवर करने की मांग की है. यशोधरा (Sonali Daughter Yashodhara) ने अपने ट्वीट में प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) और हरियाणा मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) को भी टैग किया है. इसके अलावा यशोधरा ने अपनी मांग के लिए #justiceforsonali भी शुरू किया है. इससे पहले सोनाली की बेटी यशोधरा सीबीआई जांच की मांग को लेकर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल से भी मिल चुकी हैं.

यह भी पढ़ें -फ्लैट लेने के लिए सुधीर सांगवान ने सोनाली फोगाट को बताया था पत्नी, ये रहा सबूत

हिसार : दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल बुधवार को सोनाली फोगाट के परिवार से मुलाकात (Arvind Kejriwal will meet Sonali Phogat family) करेंगे. दरअसल, अरविंद केजरीवाल 7 और 8 सितंबर को हिसार के दौरे पर (Arvind Kejriwal Hisar Visit) रहेंगे. बताया जा रहा है कि इसी दौरान वो हिसार में सोनाली फोगाट के परिवार से मिलेंगे. इस दौरान उनके साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी मौजूद रहेंगे.

अरविंद केजरीवाल का हरियाणा दौरा- गौरतलब है कि अरविंद केजरीवाल बुधवार 7 सितंबर से हरियाणा के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे. 7 और 8 सितंबर के दौरान केजरीवाल हिसार और आदमपुर में होने वाले सियासी कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. इस दौरान उनके साथ पंजाब के सीएम भगवंत मान और अन्य पार्टी नेता मौजूद रहेंगे. बताया जा रहा है कि इसी दौरान वो बुधवार को हिसार में सोनाली फोगाट के परिजनों से मिलेंगे.

केजरीवाल क्यों जा रहे हैं हिसार ?- दिल्ली और पंजाब में अपनी सरकार बनाने के बाद अरविंद केजरीवाल की नजर अब हरियाणा पर है. बता दें कि हिसार जिले की आदमपुर सीट पर विधानसभा उपचुनाव होना है. जिसे लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां पूरी जोर आजमाइश करने में लगी हुई है. यही वजह है कि अरविंद केजरीवाल हिसार और आदमपुर के दौरे पर आ रहे हैं. आदमपुर उपचुनाव को देखते हुए आम आदमी पार्टी के कई कार्यक्रम 7 और 8 सितंबर को होंगे. इस दौरान अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे.

आदमपुर का सोनाली फोगाट कनेक्शन- गौरतलब है कि आदमपुर विधानसभा से विधायक रहे कुलदीप बिश्नोई कांग्रेस छोड़कर, बीजेपी में शामिल हुए. जिसके बाद आदमपुर की सीट खाली है और वहां उपचुनाव होना है. साल 2019 में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान कुलदीप बिश्नोई के खिलाफ बीजेपी ने सोनाली फोगाट को आदमपुर सीट से चुनाव मैदान में उतारा था. सोनाली फोगाट भले चुनाव हार गई थी लेकिन उन्होंने खूब सुर्खियां बटोरी थी.

सोनाली फोगाट की बेटी ने की पीएमओ से जांच कराने की मांग: सोनाली फोगाट की 15 वर्षीय बेटी यशोधरा ने ट्वीट करके अपनी मां की मौत की जांच सीबीआई को हैंडओवर करने की मांग की है. यशोधरा (Sonali Daughter Yashodhara) ने अपने ट्वीट में प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) और हरियाणा मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) को भी टैग किया है. इसके अलावा यशोधरा ने अपनी मांग के लिए #justiceforsonali भी शुरू किया है. इससे पहले सोनाली की बेटी यशोधरा सीबीआई जांच की मांग को लेकर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल से भी मिल चुकी हैं.

यह भी पढ़ें -फ्लैट लेने के लिए सुधीर सांगवान ने सोनाली फोगाट को बताया था पत्नी, ये रहा सबूत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.