ETV Bharat / bharat

'मेरी क्रांतिकारी विचारधारा RSS से मिलती है, जो काम 70 सालों में नहीं हुआ वो 8 से 10 साल में हो गए' - कंगना रनौत - सोशल मीडिया मीट में पहुंची कंगना रनौत

Actress Kangana Ranaut on RSS: अभिनेत्री कंगना रनौत ने बिलासपुर में आयोजित सोशल मीडिया मीट में भाग लिया. कार्यक्रम में कंगना रनौत ने प्रदेशभर से आए इन्फ्लूएंसर से सीधा संवाद किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि मेरी क्रांतिकारी विचारधारा कहीं न कहीं आरएसएस से मिलती है. कंगना रनौत ने कहा कि आरएसएस ने देश को संगठित करने का कार्य किया है. पढ़ें पूरी खबर..

Kangana Ranaut on RSS in social Media Meet
सोशल मीडिया मीट में आरएसएस पर बोली कंगना रनौत
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 12, 2023, 8:20 PM IST

Updated : Dec 13, 2023, 9:40 AM IST

सोशल मीडिया मीट में आरएसएस पर कंगना रनौत का बयान

बिलासपुर: अपने बयानो को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने संघ को लेकर बड़ा बयान दिया है. दरअसल, मंगलवार को बिलासपुर में आयोजित सोशल मीडिया मीट में अपने संबोधन के दौरान कंगना रनौत ने कहा है कि आरएसएस ने देश को संगठित करने का कार्य किया है. स्थापना से लेकर आज तक इस संगठन ने सनातन की चेतना लोगों के अंदर जगाई. कंगना ने कहा कि इस संगठन की ओर से तैयार किए लोगों ने जब देश को संभाला तो जो काम 70 साल में नहीं हुए वह मात्र आठ से दस साल में हो गए.

कंगना ने कहा कि आरएसएस के प्रति उनकी उत्सुकता बहुत पहले से रही है. मेरी क्रांतिकारी विचारधारा कहीं न कहीं आरएसएस से मिलती है. बचपन में मुझे आरएसएस से जुड़ने का सौभाग्य नहीं मिला, लेकिन बाद में इसके बारे में जानने का मौका मिला. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर हिमाचल प्रदेश के इन्फ्लुएंसर बेहतरीन कार्य कर रहे हैं.

'मेरी क्रांतिकारी विचारधारा कहीं न कहीं आरएसएस से मिलती है. बचपन में मुझे आरएसएस से जुड़ने का सौभाग्य नहीं मिला, लेकिन बाद में इसके बारे में जानने का मौका मिल. आरएसएस ने देश को संगठित करने का कार्य किया है. संगठन की ओर से तैयार किए लोगों ने जब देश को संभाला तो जो काम 70 साल में नहीं हुए वो मात्र आठ से दस साल में हो गए.' :- कंगना रनौत, बॉलीवुड अभिनेत्री

बता दें कि इससे पहले भी कंगना रनौत ने लोकसभा चुनाव लड़ने के संकेत दिए थे. ऐसे में 2024 में मंडी लोकसभा से बीजेपी की टिकट पर कंगना के चुनाव लड़ने के कयास लगाए जा रहे हैं. वहीं, आरएसएस को लेकर दिए कंगना का बयान पर सोशल मीडिया जमकर वायरल हो रहा है. कई सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि कंगना 2024 में बीजेपी से लोकसभा चुनाव लड़ना चाहती हैं, जिसकी वजह से वे इस तरह की बात कर रही हैं.

बिलासपुरी धाम का लिया आनंद: बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने कहा कि विभिन्न सोशल मीडिया माध्यमों से युवा हिमाचल की संस्कृति और सुंदरता को विश्व भर में लोगों के सामने प्रस्तुत कर रहे हैं. कार्यक्रम में प्रदेश भर से सैकड़ों सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ने भाग लिया. कंगना ने कहा कि सभी इन्फ्लुएंसर जानते हैं कि वे किस हद तक लोगों को अपने विचारों से प्रभावित कर सकते हैं. इस दौरान कंगना ने बिलासपुरी धाम का भी आनंद लिया

ये भी पढ़ें: हिमाचल में पहली बार सोशल मीडिया मीट, कंगना रनौत करेंगी प्रदेश के इन्फ्लुएंसर से बात

सोशल मीडिया मीट में आरएसएस पर कंगना रनौत का बयान

बिलासपुर: अपने बयानो को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने संघ को लेकर बड़ा बयान दिया है. दरअसल, मंगलवार को बिलासपुर में आयोजित सोशल मीडिया मीट में अपने संबोधन के दौरान कंगना रनौत ने कहा है कि आरएसएस ने देश को संगठित करने का कार्य किया है. स्थापना से लेकर आज तक इस संगठन ने सनातन की चेतना लोगों के अंदर जगाई. कंगना ने कहा कि इस संगठन की ओर से तैयार किए लोगों ने जब देश को संभाला तो जो काम 70 साल में नहीं हुए वह मात्र आठ से दस साल में हो गए.

कंगना ने कहा कि आरएसएस के प्रति उनकी उत्सुकता बहुत पहले से रही है. मेरी क्रांतिकारी विचारधारा कहीं न कहीं आरएसएस से मिलती है. बचपन में मुझे आरएसएस से जुड़ने का सौभाग्य नहीं मिला, लेकिन बाद में इसके बारे में जानने का मौका मिला. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर हिमाचल प्रदेश के इन्फ्लुएंसर बेहतरीन कार्य कर रहे हैं.

'मेरी क्रांतिकारी विचारधारा कहीं न कहीं आरएसएस से मिलती है. बचपन में मुझे आरएसएस से जुड़ने का सौभाग्य नहीं मिला, लेकिन बाद में इसके बारे में जानने का मौका मिल. आरएसएस ने देश को संगठित करने का कार्य किया है. संगठन की ओर से तैयार किए लोगों ने जब देश को संभाला तो जो काम 70 साल में नहीं हुए वो मात्र आठ से दस साल में हो गए.' :- कंगना रनौत, बॉलीवुड अभिनेत्री

बता दें कि इससे पहले भी कंगना रनौत ने लोकसभा चुनाव लड़ने के संकेत दिए थे. ऐसे में 2024 में मंडी लोकसभा से बीजेपी की टिकट पर कंगना के चुनाव लड़ने के कयास लगाए जा रहे हैं. वहीं, आरएसएस को लेकर दिए कंगना का बयान पर सोशल मीडिया जमकर वायरल हो रहा है. कई सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि कंगना 2024 में बीजेपी से लोकसभा चुनाव लड़ना चाहती हैं, जिसकी वजह से वे इस तरह की बात कर रही हैं.

बिलासपुरी धाम का लिया आनंद: बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने कहा कि विभिन्न सोशल मीडिया माध्यमों से युवा हिमाचल की संस्कृति और सुंदरता को विश्व भर में लोगों के सामने प्रस्तुत कर रहे हैं. कार्यक्रम में प्रदेश भर से सैकड़ों सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ने भाग लिया. कंगना ने कहा कि सभी इन्फ्लुएंसर जानते हैं कि वे किस हद तक लोगों को अपने विचारों से प्रभावित कर सकते हैं. इस दौरान कंगना ने बिलासपुरी धाम का भी आनंद लिया

ये भी पढ़ें: हिमाचल में पहली बार सोशल मीडिया मीट, कंगना रनौत करेंगी प्रदेश के इन्फ्लुएंसर से बात

Last Updated : Dec 13, 2023, 9:40 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.