बिलासपुर: अपने बयानो को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने संघ को लेकर बड़ा बयान दिया है. दरअसल, मंगलवार को बिलासपुर में आयोजित सोशल मीडिया मीट में अपने संबोधन के दौरान कंगना रनौत ने कहा है कि आरएसएस ने देश को संगठित करने का कार्य किया है. स्थापना से लेकर आज तक इस संगठन ने सनातन की चेतना लोगों के अंदर जगाई. कंगना ने कहा कि इस संगठन की ओर से तैयार किए लोगों ने जब देश को संभाला तो जो काम 70 साल में नहीं हुए वह मात्र आठ से दस साल में हो गए.
कंगना ने कहा कि आरएसएस के प्रति उनकी उत्सुकता बहुत पहले से रही है. मेरी क्रांतिकारी विचारधारा कहीं न कहीं आरएसएस से मिलती है. बचपन में मुझे आरएसएस से जुड़ने का सौभाग्य नहीं मिला, लेकिन बाद में इसके बारे में जानने का मौका मिला. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर हिमाचल प्रदेश के इन्फ्लुएंसर बेहतरीन कार्य कर रहे हैं.
'मेरी क्रांतिकारी विचारधारा कहीं न कहीं आरएसएस से मिलती है. बचपन में मुझे आरएसएस से जुड़ने का सौभाग्य नहीं मिला, लेकिन बाद में इसके बारे में जानने का मौका मिल. आरएसएस ने देश को संगठित करने का कार्य किया है. संगठन की ओर से तैयार किए लोगों ने जब देश को संभाला तो जो काम 70 साल में नहीं हुए वो मात्र आठ से दस साल में हो गए.' :- कंगना रनौत, बॉलीवुड अभिनेत्री
बता दें कि इससे पहले भी कंगना रनौत ने लोकसभा चुनाव लड़ने के संकेत दिए थे. ऐसे में 2024 में मंडी लोकसभा से बीजेपी की टिकट पर कंगना के चुनाव लड़ने के कयास लगाए जा रहे हैं. वहीं, आरएसएस को लेकर दिए कंगना का बयान पर सोशल मीडिया जमकर वायरल हो रहा है. कई सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि कंगना 2024 में बीजेपी से लोकसभा चुनाव लड़ना चाहती हैं, जिसकी वजह से वे इस तरह की बात कर रही हैं.
बिलासपुरी धाम का लिया आनंद: बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने कहा कि विभिन्न सोशल मीडिया माध्यमों से युवा हिमाचल की संस्कृति और सुंदरता को विश्व भर में लोगों के सामने प्रस्तुत कर रहे हैं. कार्यक्रम में प्रदेश भर से सैकड़ों सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ने भाग लिया. कंगना ने कहा कि सभी इन्फ्लुएंसर जानते हैं कि वे किस हद तक लोगों को अपने विचारों से प्रभावित कर सकते हैं. इस दौरान कंगना ने बिलासपुरी धाम का भी आनंद लिया
ये भी पढ़ें: हिमाचल में पहली बार सोशल मीडिया मीट, कंगना रनौत करेंगी प्रदेश के इन्फ्लुएंसर से बात