ETV Bharat / bharat

विश्व रिकार्ड बनाएगा दीपोत्सव कार्यक्रम, 7.50 लाख दीयों से जगमग होगी रामनगरी - Ayodhya Deepotsav will set a world record

अयोध्या में दिवाली के अवसर पर आयोजित दीपोत्सव कार्यक्रम में इस बार वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की पूरी तैयारी है. दीपोत्सव कार्यक्रम में 7 लाख 50 हजार दीपक जलाए जाएंगे. दीपोत्सव कार्यक्रम से पहले 12000 वॉलिंटियर्स ने अयोध्या के घाटों पर दीपकों को सजा दिये हैं.

विश्व
विश्व
author img

By

Published : Nov 2, 2021, 9:34 PM IST

Updated : Nov 3, 2021, 11:52 AM IST

अयोध्या : मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की पावन जन्मस्थली अयोध्या के पवित्र सरयू तट के किनारे स्थित राम की पैड़ी परिसर, 3 नवंबर को एक भव्य आयोजन का गवाह बनेगा. योगी सरकार पांचवें वर्ष इस आयोजन को और भव्यता देने का प्रयास किया गया है. इस बार राम की पैड़ी के तट पर 7 लाख 50 हजार दीपक जलाकर एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की तैयारी है. जबकि जिले भर में 12 लाख दीये जलाए जाएंगे और शहर यानी अयोध्या 9 लाख दीयों से जगमग होगी. मंगलवार की देर शाम राम की पैड़ी परिसर में सभी दीपक लगा दिए गए हैं. अब उस घड़ी का इंतजार है मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत अन्य अतिथियों के सामने ही इन सभी दीपों को प्रज्वलित किया जाएगा.

दीपों की शृंखला के बीच बनाई गई रंगोली आकर्षण का केंद्र

उल्लेखनीय है कि बीते 4 वर्ष से राम नगरी अयोध्या के राम की पैड़ी परिसर में आयोजित होने वाले दीपोत्सव कार्यक्रम के साक्षी लोग बनते हैं. जब राम की पैड़ी परिसर में सभी दीप जलते हैं तो पूरा परिसर आलोकित हो उठता है. इस वर्ष भी कुछ ऐसा ही भव्य आयोजन किया जा रहा है.

7.50 लाख दीयों से जगमग होगी रामनगरी

राम की पैड़ी परिसर में सिर्फ दीपोत्सव कार्यक्रम ही आयोजित नहीं होगा बल्कि लेजर लाइट शो के जरिए भगवान राम की कथा का प्रदर्शन भी किया जाएगा. इसके अलावा राम की पैड़ी परिसर में छात्राओं ने रंगोली के जरिए भगवान राम के जीवन चरित्र को भी प्रदर्शित किया गया है, जो इस आयोजन को चार चांद लगा रहा है.

विश्व रिकार्ड बनाएगा दीपोत्सव कार्यक्रम
विश्व रिकार्ड बनाएगा दीपोत्सव कार्यक्रम

रंगोली बना रही छात्रा रुचिका वर्मा ने बताया कि 3:30 घंटे की मेहनत से उन्होंने भगवान राम और माता सीता के साथ एक ही चित्र में अयोध्या और राम मंदिर को भी प्रदर्शित किया है. इस आयोजन में शामिल होकर उन्हें बहुत खुशी हुई और उन्हें गर्व की अनुभूति भी हो रही है.

विश्व रिकार्ड बनाएगा दीपोत्सव कार्यक्रम
विश्व रिकार्ड बनाएगा दीपोत्सव कार्यक्रम

12000 वॉलिंटियर्स ने सजाया घाट
राम की पैड़ी परिसर में 7.50 लाख दीपक लगाने की जिम्मेदारी उठा रहे डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय और उससे संबद्ध कॉलेजों के छात्र छात्राओं का उत्साह भी देखते ही बन रहा था. मंगलवार की शाम होते-होते परिसर के सभी घाटों पर दीपक सजाए जा चुके हैं.

आयोजन में प्रमुख भूमिका निभा रहे ज्ञान प्रकाश तिवारी ने बताया कि पिछले वर्ष सिर्फ 18 घाटों पर दीपक लगाए गए थे, उस समय दीपक की संख्या 5.30 लाख थी. लेकिन इस बार 7.50 लाख दीपक जलाकर एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की योजना है. इस बार हमने अपनी टीम को बड़ा किया है. 12000 वॉलिंटियर्स की टीम ने मिलकर 7.50 लाख दीपक लगाए हैं. कुल 9 लाख दीपक पूरे परिसर में जलाए जाएंगे जिनमें, कुछ दीपक सरयू तट के किनारे भी जलाए जा रहे हैं. हमारी तैयारी पूरी है, हम इस बार एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाएंगे.

हर साल बढ़ती जा रही दीपोत्सव की भव्यता
उत्तर प्रदेश में बीजेपी की सरकार आने के बाद प्रत्येक वर्ष प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या में दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन करते आ रहे हैं. वर्ष दर वर्ष इस आयोजन की भव्यता बढ़ती ही जा रही है. इस बार भी दीपोत्सव कार्यक्रम के दौरान लेजर शो और राम दरबार के अलावा राम बाजार लोगों के आकर्षण का केंद्र है. वहीं, इस 7.50 लाख दीपक जलाकर नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की तैयारी भी कर ली गई है. निश्चित रूप से यह आयोजन अयोध्या को एक नई पहचान दे रहा है.

अयोध्या : मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की पावन जन्मस्थली अयोध्या के पवित्र सरयू तट के किनारे स्थित राम की पैड़ी परिसर, 3 नवंबर को एक भव्य आयोजन का गवाह बनेगा. योगी सरकार पांचवें वर्ष इस आयोजन को और भव्यता देने का प्रयास किया गया है. इस बार राम की पैड़ी के तट पर 7 लाख 50 हजार दीपक जलाकर एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की तैयारी है. जबकि जिले भर में 12 लाख दीये जलाए जाएंगे और शहर यानी अयोध्या 9 लाख दीयों से जगमग होगी. मंगलवार की देर शाम राम की पैड़ी परिसर में सभी दीपक लगा दिए गए हैं. अब उस घड़ी का इंतजार है मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत अन्य अतिथियों के सामने ही इन सभी दीपों को प्रज्वलित किया जाएगा.

दीपों की शृंखला के बीच बनाई गई रंगोली आकर्षण का केंद्र

उल्लेखनीय है कि बीते 4 वर्ष से राम नगरी अयोध्या के राम की पैड़ी परिसर में आयोजित होने वाले दीपोत्सव कार्यक्रम के साक्षी लोग बनते हैं. जब राम की पैड़ी परिसर में सभी दीप जलते हैं तो पूरा परिसर आलोकित हो उठता है. इस वर्ष भी कुछ ऐसा ही भव्य आयोजन किया जा रहा है.

7.50 लाख दीयों से जगमग होगी रामनगरी

राम की पैड़ी परिसर में सिर्फ दीपोत्सव कार्यक्रम ही आयोजित नहीं होगा बल्कि लेजर लाइट शो के जरिए भगवान राम की कथा का प्रदर्शन भी किया जाएगा. इसके अलावा राम की पैड़ी परिसर में छात्राओं ने रंगोली के जरिए भगवान राम के जीवन चरित्र को भी प्रदर्शित किया गया है, जो इस आयोजन को चार चांद लगा रहा है.

विश्व रिकार्ड बनाएगा दीपोत्सव कार्यक्रम
विश्व रिकार्ड बनाएगा दीपोत्सव कार्यक्रम

रंगोली बना रही छात्रा रुचिका वर्मा ने बताया कि 3:30 घंटे की मेहनत से उन्होंने भगवान राम और माता सीता के साथ एक ही चित्र में अयोध्या और राम मंदिर को भी प्रदर्शित किया है. इस आयोजन में शामिल होकर उन्हें बहुत खुशी हुई और उन्हें गर्व की अनुभूति भी हो रही है.

विश्व रिकार्ड बनाएगा दीपोत्सव कार्यक्रम
विश्व रिकार्ड बनाएगा दीपोत्सव कार्यक्रम

12000 वॉलिंटियर्स ने सजाया घाट
राम की पैड़ी परिसर में 7.50 लाख दीपक लगाने की जिम्मेदारी उठा रहे डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय और उससे संबद्ध कॉलेजों के छात्र छात्राओं का उत्साह भी देखते ही बन रहा था. मंगलवार की शाम होते-होते परिसर के सभी घाटों पर दीपक सजाए जा चुके हैं.

आयोजन में प्रमुख भूमिका निभा रहे ज्ञान प्रकाश तिवारी ने बताया कि पिछले वर्ष सिर्फ 18 घाटों पर दीपक लगाए गए थे, उस समय दीपक की संख्या 5.30 लाख थी. लेकिन इस बार 7.50 लाख दीपक जलाकर एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की योजना है. इस बार हमने अपनी टीम को बड़ा किया है. 12000 वॉलिंटियर्स की टीम ने मिलकर 7.50 लाख दीपक लगाए हैं. कुल 9 लाख दीपक पूरे परिसर में जलाए जाएंगे जिनमें, कुछ दीपक सरयू तट के किनारे भी जलाए जा रहे हैं. हमारी तैयारी पूरी है, हम इस बार एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाएंगे.

हर साल बढ़ती जा रही दीपोत्सव की भव्यता
उत्तर प्रदेश में बीजेपी की सरकार आने के बाद प्रत्येक वर्ष प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या में दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन करते आ रहे हैं. वर्ष दर वर्ष इस आयोजन की भव्यता बढ़ती ही जा रही है. इस बार भी दीपोत्सव कार्यक्रम के दौरान लेजर शो और राम दरबार के अलावा राम बाजार लोगों के आकर्षण का केंद्र है. वहीं, इस 7.50 लाख दीपक जलाकर नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की तैयारी भी कर ली गई है. निश्चित रूप से यह आयोजन अयोध्या को एक नई पहचान दे रहा है.

Last Updated : Nov 3, 2021, 11:52 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.