ETV Bharat / assembly-elections

शिमला के एक वकील का ऐलान, हिमाचल में कांग्रेस की 44 से कम सीटें आई तो मुंडवा लूंगा मूंछ - शिमला का वकील विनय शर्मा

शिमला के एक वकील ने चुनाव परिणाम को लेकर अपनी मूंछ दांव पर लगा दी है. इस वकील का कहना है कि अगर हिमाचल में कांग्रेस की 44 से कम सीटें आई तो वो अपनी मूंछ मुंडवा लेगा. विनय शर्मा नाम के वकील ने फेसबुक पर लाइव आकर इस बात का ऐलान किया.

Himachal Election Result 2022
विनय शर्मा
author img

By

Published : Dec 5, 2022, 9:47 PM IST

शिमला: हिमाचल विधानसभा चुनाव के नतीजों को नेताओं के साथ प्रदेश की जनता को भी बेसब्री से इंतजार है. वहीं, शिमला के एक वकील ने चुनाव परिणाम को लेकर अपनी मूंछ दांव पर लगा दी है. इस वकील का कहना है कि अगर हिमाचल में कांग्रेस की 44 से कम सीटें आई तो वो अपनी मूंछ मुंडवा लेगा. विनय शर्मा नाम के वकील ने फेसबुक पर लाइव आकर इस बात का ऐलान किया.

विनय शर्मा पेशे से वकील हैं. फेसबुक पर लाइव आकर उन्होंने कहा कि हिमाचल विधानसभा चुनाव कांग्रेस जीतने वाली और उसकी कम से 44 सीटें आएंगी. उनका कहना है कि ये आंकड़ा 50 तक भी जा सकता है. उन्होंने कहा कि उपुचनाव के समय भी मैंने घोषणा की थी कि कांग्रेस की चार की चार सीटें जीतेगी और उनकी ये बात सच साबित हुई थी. उन्होंने कहा कि बीजेपी की इस बार 18 से कम सीटें आएंगी, वहीं 5-6 निर्दलीय इस बार चुनाव जीतेंगे.

वीडियो.

विनय शर्मा ने कहा कि कांगड़ा में बीजेपी के लिए खाता खोलना भी मुश्किल है. वहीं, कांग्रेस की यहां 10 से 12 सीटें आएगी. उन्होंने कहा कि सोलन और सिरमौर से कांग्रेस की 5 सीटें आएंगी, जबकि हमीरपुर, ऊना और बिलासपुर में कांग्रेस 10 सीटे जीत रही है. वहीं सीएम गृह जिले मंडी में उन्होंने कांग्रेस को 5 सीटें दी है. उनकी मानें तो शिमला में कांग्रेस 7 सीटें तो चंबा में 3 सीटें जीतेगी. कुल्लू में भी कांग्रेस के दो सीटे जीतने का दावा किया है. शर्मा ने कहा कि बीजेपी इस बार दूसरे नंबर पर रहेगी. विनय शर्मा ने ऐलान किया अगर कांग्रेस की इस चुनाव में 44 से कम सीटें आती हैं तो वो अपनी मूंछ मुंडवा लेंगे.

ये भी पढ़ें- Himachal Exit Poll 2022: हिमाचल के एग्जिट पोल में रिवाज बदला या राज? एक क्लिक में जानें

ये भी पढ़ें- Exit Poll में भाजपा बना रही सरकार, बागियों की जरूरत नहीं: CM जयराम ठाकुर

शिमला: हिमाचल विधानसभा चुनाव के नतीजों को नेताओं के साथ प्रदेश की जनता को भी बेसब्री से इंतजार है. वहीं, शिमला के एक वकील ने चुनाव परिणाम को लेकर अपनी मूंछ दांव पर लगा दी है. इस वकील का कहना है कि अगर हिमाचल में कांग्रेस की 44 से कम सीटें आई तो वो अपनी मूंछ मुंडवा लेगा. विनय शर्मा नाम के वकील ने फेसबुक पर लाइव आकर इस बात का ऐलान किया.

विनय शर्मा पेशे से वकील हैं. फेसबुक पर लाइव आकर उन्होंने कहा कि हिमाचल विधानसभा चुनाव कांग्रेस जीतने वाली और उसकी कम से 44 सीटें आएंगी. उनका कहना है कि ये आंकड़ा 50 तक भी जा सकता है. उन्होंने कहा कि उपुचनाव के समय भी मैंने घोषणा की थी कि कांग्रेस की चार की चार सीटें जीतेगी और उनकी ये बात सच साबित हुई थी. उन्होंने कहा कि बीजेपी की इस बार 18 से कम सीटें आएंगी, वहीं 5-6 निर्दलीय इस बार चुनाव जीतेंगे.

वीडियो.

विनय शर्मा ने कहा कि कांगड़ा में बीजेपी के लिए खाता खोलना भी मुश्किल है. वहीं, कांग्रेस की यहां 10 से 12 सीटें आएगी. उन्होंने कहा कि सोलन और सिरमौर से कांग्रेस की 5 सीटें आएंगी, जबकि हमीरपुर, ऊना और बिलासपुर में कांग्रेस 10 सीटे जीत रही है. वहीं सीएम गृह जिले मंडी में उन्होंने कांग्रेस को 5 सीटें दी है. उनकी मानें तो शिमला में कांग्रेस 7 सीटें तो चंबा में 3 सीटें जीतेगी. कुल्लू में भी कांग्रेस के दो सीटे जीतने का दावा किया है. शर्मा ने कहा कि बीजेपी इस बार दूसरे नंबर पर रहेगी. विनय शर्मा ने ऐलान किया अगर कांग्रेस की इस चुनाव में 44 से कम सीटें आती हैं तो वो अपनी मूंछ मुंडवा लेंगे.

ये भी पढ़ें- Himachal Exit Poll 2022: हिमाचल के एग्जिट पोल में रिवाज बदला या राज? एक क्लिक में जानें

ये भी पढ़ें- Exit Poll में भाजपा बना रही सरकार, बागियों की जरूरत नहीं: CM जयराम ठाकुर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.