फरीदाबाद में वर्कशॉप मालिकों पर गिरी 'बिजली', पावर कट के चलते नहीं पूरे हो रहे ग्राहकों के ऑर्डर - faridabad latest news
🎬 Watch Now: Feature Video
फरीदाबाद: फरीदाबाद में पावर कट से लोग परेशान हैं. सबसे ज्यादा परेशानी छोटे उद्योग चला रहे व्यवसायियों को है. पावर कट से वर्कशॉप मालिकों को आर्थिक तौर पर भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है. उनका कहना है कि बिजली ना होने के चलते कंपनियों के ऑर्डर पूरे नहीं हो रहे हैं. हरियाणा सहित देश के कई राज्यों में बिजली का संकट है. बिजली की कमी के चलते तमाम तरह के उत्पादन भी प्रभावित हो रहे हैं. फरीदाबाद में कंपनियों को माल बनाकर सप्लाई करने वाले वर्कशॉप बिजली के कटों के चलते परेशानियों से घिर चुके हैं. करीब 3 घंटे तक रहने वाले बिजली कट से वर्कशॉप में उत्पादन पूरी तरह प्रभावित हो रहा है.