फतेहाबाद में कड़ी मशक्कत के बाद भी नहीं खड़ा हो पाया रावण, लेटे हुए पुतले का ही करना पड़ा दहन - फतेहाबाद सर्व समाज दशहरा कमेटी
🎬 Watch Now: Feature Video
फतेहाबाद: हुडा सेक्टर में रावण दहन के दौरान दशहरा कमेटी को फजीहत का सामना करना पड़ा. दरअसल फतेहाबाद में लाख जतन के बाद भी रावण के पुतले को खड़ा (ravana effigy not stand in fatehabad) नहीं किया जा सका. जिसके बाद उसका लेटे-लेटे ही दहन किया गया. फतेहाबाद सर्व समाज दशहरा कमेटी (fatehabad sarv samaj dussehra committee) के द्वारा 40 फुट बड़ा रावण बनवाया गया था. सुबह से ही उस रावण को खड़ा करने के प्रयास किए जा रहे थे, लेकिन रावण का पुतला खड़ा नहीं हो पाया. फतेहाबाद के विधायक दुडाराम मुख्य अतिथि के तौर पर कार्यक्रम में पहुंचे थे. उन्होंने राम का किरदार निभा रहे युवक के साथ मिलकर सोए हुए रावण का दहन (ravana dahan in fatehabad) कर दिया. इस दौरान लोगों में रोष देखने को मिला.