नूंह के वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में मिला कर्मचारी शव
🎬 Watch Now: Feature Video
नूंह: जिले के वाटर ट्रीटमेंट प्लांट फिरोजपुर झिरका में काम करने वाले 23 वर्षीय का शव ट्रीटमेंट प्लांट परिसर में संदिग्ध हालत (dead body found in Nuh) में पड़ा मिला. ट्रीटमेंट प्लांट के काम करने वाले कर्मचारियों ने शव मिलने के सुचना दी. पुलिस ने शव को कब्जे में अल आफिया नागरिक अस्पताल मांडीखेड़ा से पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के हवाले कर दिया है. पुलिस मामले को हत्या के एंगल से इस मामले की जांच शुरू कर दी है. मिली जानकारी के अनुसार 23 वर्षीय राजा नूंह जिले के वार्ड नंबर 3 फिरोजपुर झिरका का रहने वाला था. रोजाना की तरह घर से वह वाटर ट्रीटमेंट प्लांट फिरोजपुर झिरका में ड्यूटी पर गया था. वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में काम करने वाले कर्मचारियों ने राजा के परिजनों को जानकारी दी की ट्रीटमेंट प्लांट परिसर के कमरे में राजा ने फांसी लगा ली. जिसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे. परिजनों के मुताबिक कमरा अंदर से बंद था. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के हवाले कर दिया. पुलिस अधिकारियों के बताया कि राजा ने बिना किसी वजह आत्महत्या की. इस सवाल का जवाब पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मिल पाएगा.