यूरिया के लिए किसानों का करना पड़ रहा है दिक्कतों का सामना, खरीद केंद्रों के बाहर लगानी पड़ रही लाइनें - urea shortage In haryana
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-13942971-thumbnail-3x2-fatehabad.jpg)
नवंबर माह में डीएपी के लिए लाइनों में लगे किसान अब यूरिया के लिए खरीद केंद्रों के बाहर कतारों में लग गए (urea shortage In fatehabad) हैं. हालात ये हैं कि जिन किसानों को यूरिया मिल भी रही है वह भी मोटे दानों वाली है. इसे किसान लेने को राजी नहीं है. स्थानीय शिवालय मार्केट स्थित इफको केंद्र पर आज यूरिया खाद के लिए किसानों की लंबी लाइनेें देखने को मिली.