हॉरर किलिंग से दहला रोहतक: चाचा ने दिनदहाड़े भतीजी और प्रेमी को मारी गोली - rohtak news
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-10075102-thumbnail-3x2-ghar.jpg)
रोहतक: एक बार फिर हरियाणा बदनाम हुआ. हॉरर किलिंग का एक और खौफनाक मंजर एक सीसीटीवी के जरिए सामने आया है. सरेआम, सरेराह दो प्यार के परवानों को मौत के घाट उतार दिया गया है और ये सब हुआ दिन दहाड़े, बीच चौराहे राजधानी दिल्ली से करीब 60 किलोमीटर दूर रोहतक शहर में. जी हां, हरियाणा के रोहतक शहर में. वो भी उन्होंने ने ही जिन्होंने बचपन से परवरिश की और तथाकथित रूढ़िवादी सम्मान के खातिर अपनी ही बेटी और उसके प्यार की बलि चढ़ा दी.