देश के किसी भी राज्य की राजधानी से ज्यादा साफ है चंडीगढ़ की आबो-हवा, जानें वजह - सबसे अच्छी हवा वाली राजधानी चंडीगढ़
🎬 Watch Now: Feature Video
चंडीगढ़: किसी भी राज्य की राजधानी सबसे ज्यादा भीड़-भाड़ और विकसित शहर होता है, क्योंकि राजधानी में प्रदेश के सभी मुख्य कार्यालय होते हैं. बड़ी कंपनियां भी अच्छी सुविधाओं की वजह से राजधानी को ही चुनती हैं. जिस वजह से राजधानियां सबसे ज्यादा व्यस्त और भीड़-भाड़ वाला शहर बन जाता है. ऐसे में जब किसी शहर में लाखों गाड़ियां सड़कों पर दौड़ेंगी, तो शहर में प्रदूषण हो जाना लाजमी हो जाता है, इसी वजह से देश की ज्यादातर राजधानियां प्रदूषण से जूझ रही हैं, लेकिन हरियाणा और पंजाब की राजधानी चंडीगढ़ के साथ बिल्कुल उलट है. यहां राज्य के बाकी शहरों के मुकाबले कम प्रदूषण है.