किस्सा हरियाणे का: यहां रखे हैं गुरु गोबिंद सिंह जी के 300 साल पुराने जूते - kurukshetra guru gobind singh
🎬 Watch Now: Feature Video
'किस्सा हरियाणे का' के इस एपिसोड में हम आपको लेकर आए हैं. कुरुक्षेत्र के ऐतिहासिक गांव सियाना सैदा में. इस गांव का जिक्र हमेशा गुरु गोबिंद सिंह जी के लिए किया जाता है. यहां के ऐतिहासिक गुरुद्वारे में गुरु गोबिंद सिंह जी के जूतों को रखा गया है. पूरे खबर पढ़ें और जाने इस ऐतिहासिक गुरुद्वारे की क्या है मान्याताएं.