Road accident in Yamunanagar: डिवाइडर से टकराने पर कैंटर हुआ अनियंत्रित, सड़क पर पलटने से 3 गोवंश की हुई मौत - यमुनानगर ताजा खबर

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By

Published : Jul 22, 2022, 1:33 PM IST

यमुनानगर: रादौर छोटाबांस (Radaur Chotabans Yamunanagar) के निकट सहारनपुर-कुरुक्षेत्र हाइवे मार्ग पर सड़क हादसा हो (Saharanpur Kurukshetra highway Yamunanagar) गया. सड़क हादसे में एक कैंटर अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर सड़क की दूसरी ओर पलट गया. सड़क हादसे में कैंटर चालक बाल-बाल बच गया. वहीं कैंटर से टकराने से तीन गोवंश की मौत हो गई. दुर्घटना में वाशिंग मशीन से लदा ट्रक भी क्षतिग्रस्त हो गया. घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची. वहीं नगरपालिका कर्मचारियों की मदद से मृत गौवंश को सड़क से उठाया (Road accident in Yamunanagar) गया. घटना की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी राजकुमार ने बताया कि यह कैंटर करनाल से वाशिंग मशीन लोडकर यमुनानगर जा रहा था. जैसे ही यह छोटाबांस के पास लखदाता पीर (Chhotabas Lakhdata Peer Yamunanagar) के नजदीक पंहुचा तो सामने से आ रहे कांवड़ियों ने अपनी गाड़ी अचानक मूव की जिससे कैंटर अनियंत्रित होकर पहले गोवंश और फिर डिवाइडर से टकराकर सड़क के दूसरी ओर पलट गया. इस घटना में कैंटर चालक बाल-बाल बच गया लेकिन तीन गोवंश की मौत हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.