गन प्वाइंट पर बैंक मित्र से लूट लिए ढाई लाख रुपये, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात - कैथल में बैंक मित्र से लूट
🎬 Watch Now: Feature Video
हरियाणा के कैथल में एक बैंक मित्र से करीब ढाई लाख रुपये लूटने का मामला सामने आया है. लूट की इस वारदात को तीन अज्ञात लुटेरों ने अंजाम दिया है. वारदात को अंजाम देने के बदमाश बैंक मित्र को कुर्सी पर बांधकर फरार हो गए. बैंक मित्र ने बड़ी मुश्किल ओर मशक्कत से अपने आप को छुड़ाकर इसकी सूचना पुलिस को दी है. घटना की सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज को बरामद किया है. पुलिस को मिले सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि बैंक मित्र की दुकान में पहले एक अज्ञात व्यक्ति मुंह पर कपड़ा बांधे आता है. उसके बाद दो अन्य व्यक्ति भी उसी तरह से मुंह पर कपड़ा बांधकर अंदर आ जाते हैं. इनमे से एक युवक बैंक मित्र को गन दिखाकर बैंक मित्र से दुकान में रखे दो लाख 31 हजार आठ सौ पचास रुपये लूट लेते हैं. इसके बाद लुटेरे बैंक मित्र को कपड़े से बांधकर फरार हो जाते हैं.