धरती पर देवदूत बन कर उतरे हैं कुरुक्षेत्र के परगट सिंह, बचा चुके हैं 1700 जिंदगियां - परगट सिंह रेस्क्यू डेड बॉडी
🎬 Watch Now: Feature Video
कुरुक्षेत्र: आज की आधुनिक दुनिया में सभी अपनी भाग दौड़ भरी जिंदगी में व्यस्त हैं. सभी को आगे निकलने की होड़ लगी है. किसी को किसी की परवाह नहीं, लेकिन आज भी कुछ ऐसे लोग हैं जिन्होंने अपनी जिंदगी को दूसरों के लिए न्यौच्छावर करने का प्रण ले लिया है. ये नर सेवा को ही नारायण सेवा समझते हैं. ऐसे ही एक शख्सियत हैं कुरुक्षेत्र के गांव दब खेड़ी में रहने वाले परगट सिंह.