पुन्हाना नगर पालिका में मतदान जारी, महिला मतदाताओं में दिख रहा उत्साह - haryana local body election
🎬 Watch Now: Feature Video
हरियाणा ने निकाय चुनाव के लिए मतदान (haryana local body election) जारी है. नूंह जिले की पुन्हाना नगर पालिका (voting in punhana municiple committee) में भी सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया है. सुबह से ही मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए पोलिंग बूथ पहुंच रहे हैं. खासकर महिला मतदाताओं में वोटिंग को लेकर काफी (Haryana Urban body election 2022) उत्साह है. पुन्हाना नगर पालिका के 15 वार्ड हैं, कुल 22 बूथों पर वोटिंग हो रही है. मतदान में महिलाएं भी बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रही (Civic Body Election In Nuh) हैं. यहां चेयरमैन पद के लिए 3 उम्मीदवार आमने-सामने हैं. इनकी किस्मत भी मतदाता ईवीएम में कैद कर रहे हैं. मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.