Rajya Sabha Election: कंवर पाल गुर्जर ने वोटिंग से पहले एक-एक वोट का गणित समझाया, बिश्नोई को लेकर कही बड़ी बात - education minister of haryana

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By

Published : Jun 8, 2022, 3:50 PM IST

चंडीगढ़: 10 जून को राज्यसभा चुनाव (Rajya Sabha Election) की वोटिंग से पहले हर दल अपनी तैयारियों में जुटा है. कांग्रेस ने हॉर्स ट्रेडिंग से बचने के लिए अपने विधायकों को रायपुर के होटल में ठहराया हुआ है तो बीजेपी, जेजेपी और निर्दलीय विधायक भी मंथन के बाद चंडीगढ़ के एक होटल में ठहरेंगे. हरियाणा की खाली हो रही दो राज्यसभा सीटों (Rajya Sabha Election Haryana) में से एक सीट बीजेपी को मिलना तय है. हर दल की माथापच्ची दूसरी सीट को लेकर है जिसके लिए कांग्रेस उम्मीदवार अजय माकन और निर्दलीय उम्मीदवार कार्तिकेय शर्मा आमने-सामने हैं. हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर (education minister of haryana kanwar pal) के मुताबिक मुकाबल कड़ा है लेकिन कार्तिकेय शर्मा के चुनाव जीतने के अच्छे खासे चांस हैं. दरअसल जेजेपी और बीजेपी ने अपना समर्थन कार्तिकेय शर्मा को दिया है और निर्दलीयों का समर्थन भी उन्हें मिलना तय माना जा रहा है. उधर कांग्रेस के पास कुल 31 विधायक हैं जो जीत दिलाने के लिए काफी हैं लेकिन हरियाणा कांग्रेस की अंदरूनी कलह अजय माकन का खेल बिगाड़ सकती है. कुलदीप बिश्नोई और किरण चौधरी जैसे विधायकों पर कांग्रेस के साथ-साथ बीजेपी, जेजेपी और निर्दलीय उम्मीदवार कार्तिकेय शर्मा की भी नजर है. कंवर पाल गुर्जर ने कहा कि कुलदीप बिश्नोई की तरह अगर हरियाणा कांग्रेस के कई विधायक कांग्रेस विधायक को नहीं बल्कि अपने अंतरमन की सुनकर वोट देना चाहते हैं. ऐसे में मुकाबला टक्कर (kanwar pal on rajya sabha) का है.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.