योग दिवस से पहले आई खूबसूरत तस्वीर! रेत के टीलों पर सेना का योगाभ्यास - आर्मी
🎬 Watch Now: Feature Video
चंडीगढ़/जोधपुर: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस से एक दिन पहले भारतीय सेना की बैटल एक्स डिविजन की डेजर्ट चार्जर ब्रिगेड ने जैसलमेर के सुनहरे रेत के टीलो के बीच योग इन ड्यूनस कार्यक्रम का आयोजन किया. डेजर्ट चार्जर ब्रिगेड के ब्रिगेड कमान्डर ब्रिगेडियर साइकत रॉय भी इस योग सत्र मे मौजूद थे. योग इन ड्यूनस कार्यक्रम की तैयारियों में सेना के जवान पूरे उत्साह के साथ जुटे हुए है. इसके तहत बॉर्डर पर तैनात बैटल एक्स डिविजन के सैनिकों की बड़ी संख्या मे भागीदारी देखने को मिली. सेना का कहना है कि योग सैनिकों के मन और आत्मा को शांति प्रदान करके, और उनके उर्जा स्तर को फिर से बढाकर उनकी दिनचर्या को ऊर्जावान बनाए रखेगा.