ओपी चौटाला के आय से अधिक संपत्ति केस में दोषी पाए जाने पर जानें क्या बोले अजय चौटाला - ओम प्रकाश चौटाला हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री
🎬 Watch Now: Feature Video
सिरसा: आय से अधिक संपत्ति मामले (op chautala disproportionate assets case) में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला को दोषी करार दिया है. इस मामले पर जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय सिंह चौटाला ने कहा कि इस मामले में ज्यादातर सजा वो पहले ही काट चुके हैं. कोर्ट का 26 को पूर्ण रूप से फैसला आएगा. उन्होंने कांग्रेसी नेताओं पर आरोप लगाते हुए कहा कि ये सारा फर्जीवाड़ा कांग्रेस ने किया है. रविवार को अजय सिंह चौटाला ने सिरसा की धर्मशाला में अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला स्तरीय सम्मेलन में शिरकत की. कांग्रेस के चिंतन शिविर पर कटाक्ष करते हुए अजय चौटाला ने कहा कि कांग्रेस को चिंतन शिविर नहीं बल्कि चिता सजाने की तैयारी करनी चाहिए.