तो ये है दक्षिण हरियाणा में बारिश की वजह, जानें क्या कह रहे हैं मौसम वैज्ञानिक - गुरुग्राम जल भराव हरियाणा
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-8497194-thumbnail-3x2-haryana.jpg)
चंडीगढ़: इस प्रकृति ने पृथ्वी को कई मौसम तोहफे में दिए हैं, गर्मी, सर्दी, बरसात, पतछड़... ये सभी मौसम इस धरती के लिए काफी अहम हैं. मानव जीवन के लिए बहुत जरूरी हैं, लेकिन कभी कभी प्रकृति का ये रूप बेहद रौद्र हो जाता है और तब शुरू होती हैं परेशानियां. इस वक्त भादो का महीना है, लेकिन प्रकृति ने पूरे उत्तर भारत में ऐसा रूप दिखाया कि लगता है सावन की झड़ी लग गई है.