अस्पताल जाते वक्त ऑटो में हुई महिला की डिलीवरी, पुलिस की सूझबूझ से बची दोनों की जान - फुसगढ़ रोड करनाल
🎬 Watch Now: Feature Video
करनाल: देर रात फुसगढ़ रोड करनाल पर महिला ने अस्पताल जाते वक्त ऑटो में ही बच्चे को जन्म (woman delivery in auto karnal) दिया. इस दौरान वहां गश्त कर रही सेक्टर 32,33 थाना की डायल 112 ने मौके की नजाकत को समधा और जच्चा-बच्चा को अस्पताल पहुंचाया. जहां दोनों की हालत स्वस्थ्य बताई जा रही है.
Last Updated : Jan 8, 2022, 12:12 PM IST