पालड़ी गांव देश के लिए बना मिसाल! जोहड़ में पानी इकट्ठा कर पाई खारे पानी से निजात - ग्राउंड वाटर
🎬 Watch Now: Feature Video
गुरुग्राम: डार्क जोन घोषित हुआ साइबर सिटी का गांव पालड़ी एक ऐसा उदाहरण बन गया है जिसमें न केवल भूमिगत जलस्तर में सुधार हुआ है. बल्कि गांव वालों को खारे पानी से भी निजात मिल गया. पालड़ी गांव के ग्रामीणों का कहना है कि साहबी नदी का बरसाती नाला भी गुजरता है और बरसात के दिनों मे इस नाले से पानी व्यर्थ बह जाता था, लेकिन अब घटते भूजल स्तर में सुधार लाने और प्राकृतिक स्त्रोतों को संरक्षित कर लिया गया है. पहले इस गांव में ग्रामीण पीने का पानी खरीदने के लिए लगभग 30 हजार रुपये हर महीने खर्च करता था. अब पानी संचयन से उनकी उस समस्या का स्थाई समाधान हो गया है और गांव के प्रत्येक घर को इसका लाभ मिल रहा है. जब इस योजना को शुरू किया गया तब गांव में मुख्य समस्या पानी की थी. इस गांव में पहले जमीन का पानी इतना खारा था कि लोगों को पानी खरीदना पड़ता था. जिसकी वजह से गांव में लोगों को चर्म रोग और पेट की भी समस्या होने लगी थी. इस पानी के खारेपन से पशुपालन में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था. क्योंकि दुधारू पशु पर्याप्त दूध ही नहीं देते थे. सरपंच ने पानी की समस्या के स्थाई समाधान के लिए गांव में पीर वाले जोहड़ की खुदाई का काम किया गया. साल्हावास नहर से भूमिगत पाईप लाइन बिछाई गई और नहर से पीर वाले जोहड़ को जोड़ दिया गया. इसके बाद जोहड़ को नहर के पानी से भर दिया जाता था तथा बरसात का पानी भी इसमें इकट्ठा होता था. यह पानी रिसाव से जमीन के अंदर जाता रहा और करीब 4 सालों में भूमिगत जलस्तर बढ़ गया और पानी पीने योग्य मीठा हो गया. गुरुग्राम डीसी ने भी इस गांव की तारीफ की.