विरासत हेरिटेज विलेज में बसी है प्राचीन हरियाणा की आत्मा! यहां सहेज कर रखी गई है पुरखों की विरासत
🎬 Watch Now: Feature Video
कुरुक्षेत्र: आधुनिकता के इस दौर में आज की पीढ़ी शहरों की ओर दौड़ रही है. आधुनिकरण में लोग अपनी संस्कृति और पुरखों से मिली विरासत को भूलते जा रहे हैं, लेकिन आज भी कुछ ऐसे लोग हैं जो नहीं चाहते कि हमारी आने वाली पीढ़ी अपने इतिहास को भूले. हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले में रहने वाले डॉ. महासिंह पूनिया हरियाणा की खोती विरासत को सहेजने की कोशिशों में लगे हुए हैं. महासिंह पूनिया एक ऐसा गांव (Virasat Heritage Village Of Mahasingh Poonia) बसा रहे हैं जहां हरियाणा की प्राचीन संस्कृति की झलक दिखती है, महासिंह पूनिया ने इस गांव का नाम विरासत हेरिटेज विलेज रखा है.