हरियाणा में भारी बारिश से टूटी सिद्धमुख नहर, सैकड़ों एकड़ फसल पानी में डूबी - गोरखपुर गांव फतेहाबाद
🎬 Watch Now: Feature Video
फतेहाबाद: गोरखपुर गांव वीरवार को पानी का तेज बहाव होने की वजह से सिद्धमुख नहर में करीब 30 फीट चौड़ी दरार (Siddhmukh Canal Broke down Fatehabad) आ गई. नहर टूटने से सैकड़ों एकड़ फसल पानी में डूब गई. किसानों के खेतों में 3 से 4 फीट तक पानी भर गया है. जिसकी वजह से पकी हुई धान की फसल, और नरमे की फसल बर्बाद हो गई. ग्रामीण अपने स्तर पर दरार को भरने की कोशिश की. सूचना मिलते ही सिंचाई विभाग की टीम मौके पर पहुंची और दरार को बंद किया, लेकिन तब तक किसानों का खासा नुकसान हो चुका था. बता दें कि हरियाणा में कई दिनों से लगातार बारिश हो रही है. जिसकी वजह से प्रदेश में नहरें ओवरफ्लो चल रही हैं.