ऑनलाइन बिजनेस से 50 प्रतिशत तक प्रभावित हुई डोमेस्टिक मार्केट, व्यापारियों के सामने आर्थिक संकट - एक्सपोर्ट मार्केट प्रभावित पानीपत
🎬 Watch Now: Feature Video
पानीपत: कोरोना की दूसरी लहर अब बेअसर होती दिखाई दे रही है. जिसके चलते जनजीवन अब तेजी से सामान्य हो रहा है. सभी उद्योग-धंधों के साथ अर्थव्यवस्था अब पटरी पर लौट रही है. कोरोना काल में जब लोग एक दूसरे के संपर्क में आने से परहेज करते थे तो उन्होंने खरीदारी का ऑनलाइन (online business panipat) माध्यम चुना. अब हर कोई कोई भी सामान घर बैठे ऑलनाइन तरीके से मंगवाना ज्यादा पसंद करता है. व्यापार भी अब ज्यादातर ऑनलाइन तरीके से किया जाने लगा है.
इसका सीधा असर पानीपत की डॉमेस्टिक मार्केट (Panipat Domestic Market) पर पड़ा है. ऑनलाइन शापिंग या व्यापार की वजह से पानीपत की डॉमेस्टिक मार्केट में काम आधा ही रह गया है. पानीपत का सबसे बड़ा पचरंगा बाजार जो कि इन दिनों खचाखच भरा रहता था. आज ये सुकड़ कर 50% रह गया है, क्योंकि पानीपत में आने वाले भारत के कोने कोने से व्यापारी अब ऑनलाइन कंपनी को ऑर्डर देते हैं. जिसके कारण छोटे दुकानदार और व्यापारी की दुकानदारी प्रभावित (online business affected domestic market ) हुई है.