बाजारों में भारतीय पिचकारी का जलवा, गायब हुई चाइनीज पिचकारी - रंग
🎬 Watch Now: Feature Video
इस बार चीन की पिचकारी को पछाड़ कर भारतीय पिचकारी ने रंगों के इस त्योहार का मजा दोगुना कर दिया है. यही नहीं इस बार इंडिया की होली सामग्री ने चाइना को जबरदस्त मात दी है. बाजार में होली से संबंधित कोई भी चाइना का सामान नहीं मिल रहा है.