टमाटर का मुनाफाखोर कौन? किसानों को नहीं मिल रही लागत, शहर में 30 रुपये किलो भाव - टमाटर किसान हरियाणा
🎬 Watch Now: Feature Video
जो टमाटर किसान मंडी में तीन से चार रुपये प्रति किलो बेचकर आता है. वो टमाटर लोगों की रसोई में 25 से 30 रुपये प्रति किलो के हिसाब से पहुंच रहा है. ऐसे में आढ़ति और ठेकेदार मोटा मुनाफा कमा रहे हैं.