'जब वो सत्ता वाले सांसद थे, तब भी गांव गोद लेने के बाद कोई काम नहीं किया' - गांव
🎬 Watch Now: Feature Video
कुरुक्षेत्र लोकसभा श्रेत्र के सांसद राजकुमार सैनी के गोद लिए गांव सांघन के लोगों का कहना है कि गांव में आज भी पानी की निकासी की समस्या और लड़कियों के लिए बस की कोई विशेष सुविधा नहीं है सांसद गांव इसीलिए गोद लेते हैं ताकि उसको एक मॉडल गांव बनाया जाए, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. हालांकि जगमग योजना के तहत ये गांव योजना में आता है, लेकिन गांव में बिजली के हालात पहले की तरह ही है दिन में 2 घंटे आती है और 8 घंटे रात को चलती है. जो 24 घंटे वाली योजना जगमग योजना होती है उसमें गांव का नाम आने के बाद भी गांव में बिजली नहीं आती.