अक्षय की फिल्म से प्रेरणा लेकर गोदिकां गांव ने लिया ऐतिहासिक फैसला, अब विदेश में मिली प्रसिद्धि - गोदिकां गांव पर डॉक्यूमेंट्री फ्रेंच मीडिया
🎬 Watch Now: Feature Video
दरअसल गांव के लोगों ने बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार की फिल्म 'टॉयलेट-एक प्रेम कथा' को देखा तो बड़ा संकल्प लिया. ग्रामीणों ने करीब डेढ़ साल पहले फैसला किया कि वो बेटियों की शादी उसी घर में करेंगे जहां शौचालय होगा. ये फैसला दूसरे गांवों के लिए नजीर बन गया है.