हरियाणा के इस जिले में डीएपी खाद की किल्लत, घंटों लंबी लाइन में खड़े रहे किसान - खाद के लिए किसानों की लाइन
🎬 Watch Now: Feature Video
भिवानी: कृषि मंत्री जेपी दलाल (Agriculture Minister JP Dalal) के हलके में किसान खाद की समस्या से परेशान (DAP Khad shortage in Bhiwani) हैं. सोमवार को बिधवान गांव में खाद लेने के लिए सैकड़ों किसान लाइन में खड़े दिखाई दिए. गांव के ही एक शख्स ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया. किसानों का कहना है कि उन्हें डीएपी खाद नहीं मिल रहा.