hpsc recruitment scam: इतने बड़े घोटाले को अंजाम देना एक अधिकारी का काम नहीं- कांग्रेस
🎬 Watch Now: Feature Video
चंडीगढ़: कांग्रेस विधायक आफताब अहमद (congress mla aftab ahmed) ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान हरियाणा लोक सेवा आयोग भर्ती घोटाला (hpsc recruitment scam) को लेकर बीजेपी सरकार और प्रशासन पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि प्रदेश में इतना बड़ा भर्ती घोटाला होना, एचपीएससी जैसी संस्था के दफ्तर में करोड़ों रुपये का कैश पकड़े जाना, इस बात का सबूत है कि ये काम किसी अकेले अधिकारी का नहीं हो सकता. इसमें और भी लोग शामिल हो सकते हैं. क्योंकि अकेला अधिकारी इतने बड़े घोटाले को बिना संरक्षण के अंजाम नहीं दे सकता. उन्होंने कहा कि इतना बड़ा एचपीएससी भर्ती घोटाला (aftab ahmed statement on hpsc recruitment scam) हो गया, लेकिन एचपीएससी के चेयरमैन से एक बार भी पूछताछ नहीं हुई और ना ही उसे छुट्टी पर भेजा गया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस लगातार मांग कर रही है कि इस घोटाले की जांच हाई कोर्ट के सिटिंग जज, या सीबीआई से करवाई जाए, लेकिन सरकार जांच से डर रही है.