नतीजे उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहे, हार के कारणों पर होगा मंथन- चंडीगढ़ BJP अध्यक्ष - chandigarh bjp arun sood
🎬 Watch Now: Feature Video
चंडीगढ़: चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव के नतीजे (chandigarh municipal election result 2021) आ चुके हैं. जिसमें 35 सीटों में से भाजपा को 12 सीटें मिली हैं. चंडीगढ़ चुनावों के नतीजों को लेकर हमने चंडीगढ़ भाजपा के अध्यक्ष अरुण सूद से खास बातचीत की. जिसमें अरूण सूद ने बताया (Arun Sood statement on Chandigarh election) कि हमें बेहतर नतीजों की उम्मीद थी, लेकिन हमारे मुताबिक नतीजे नहीं आए. हमने 5 साल नगर निगम की सत्ता में रहकर लोगों की सेवा की है. इसलिए हमें उम्मीद थी कि हमें जनता का आशीर्वाद जरूर मिलेगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. साथ ही अरूण सूद ने आम आदमी पार्टी पर लोगों को गुमराह करने का आरोप भी लगाया है. इसके अलावा सूद ने कहा कि ऐसा कहना गलत होगा कि चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव में किसान आंदोलन का असर हुआ होगा. हालांकि हार के कई कारण रहे हैं जिनको लेकर पार्टी मंथन करेगी और उन कमियों को दूर किया जाएगा.