हरियाणा में अंतिम चरण में गेहूं खरीद प्रक्रिया, सिरसा में 48 प्रतिशत ही हुआ गेहूं का उठान - हरियाणा में गेहूं उठान
🎬 Watch Now: Feature Video
सिरसा: हरियाणा में गेहूं खरीद का सीजन अब अंतिम दौर में है. इसके बाद भी प्रदेश की अनाज मंडियां गेहूं से भरी पड़ी हैं. सिरसा की अनाज मंडी में गेहूं का उठान नहीं होने की वजह से किसानों और आढ़तियों को काफी परेशानी हो रही है. इस समस्या को लेकर सिरसा के डीसी ने जिले की कई मंडियों का दौरा भी किया और सभी अधिकारियों, एजेंसियों के संचालकों को तेजी से गेहूं उठान के निर्देश दिए. इसके बावजूद भी सिरसा की अनाज मंडियों में गेहूं का उठान धीमी गति से हो रहा है. सरकारी आंकड़ों की बात की जाए तो अब तक केवल 48 फीसदी ही गेहूं का उठान हो पाया है. सिरसा के डीसी पार्थ गुप्ता ने बताया कि अब तक सिरसा जिला में 6 लाख मीट्रिक टन गेहूं की आवक हो चुकी है. जिसमें से 2 लाख 90 हजार मीट्रिक टन का उठान हो पाया है. डीसी पार्थ गुप्ता ने कहा कि 48 फीसदी गेहूं का उठान हो गया है और बाकि उठान भी जल्द किया जाएगा. पार्थ गुप्ता ने कहा कि 596 करोड़ की पेमेंट किसानों को देनी थी. जिसमें से 577 करोड़ की पेमेंट किसानों के खातों में दी जा चुकी है.