साइबर सिटी गुरुग्राम में आग का तांडव, सैकड़ों झुग्गियां जलकर राख, देखें वीडियो - सिलेंडर ब्लास्ट होने से झुग्गियों में लगी आग
🎬 Watch Now: Feature Video
साइबर सिटी गुरुग्राम के गांव घसोला में बनी झुग्गियों में आग लगने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि झुग्गियों में आग सिलेंडर में ब्लास्ट होने के कारण से लगी. झुग्गियों में आग लगने और सिलेंडर ब्लास्ट होने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिग्रेड की दो दर्जन गाड़ियां घटना स्थल पर पहुंच गई और आग बुझाने में जुट गई. फायर कर्मी जब तक इस आग पर काबू पाते तब तक 200 से 300 झुग्गियां जल कर राख हो गई. गनीमत यह रही कि इस आगजनी की घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं मिली है. वहीं, फायर कर्मियों की मानें तो आग काफी भयानक है, जिसे बुझाने में जुटे हुए हैं. उसके बाद ही पता लगेगा कि आग किस कारण से लगी है. वहीं, दमकल विभाग ने 3 से 4 घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया .
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:38 PM IST