फतेहाबाद में भी सिद्दू मूसे वाला की आत्मा की शांति के लिए की गई अंतिम प्रार्थना - fatehabad latest news
🎬 Watch Now: Feature Video
फतेहाबाद: पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की आत्मा की शांति के लिए बुधवार को पंजाब के मानसा में अंतिम अरदास रखी गई. इस अरदास के लिए नौजवानों से पगड़ी पहनकर भोज में शामिल होने की अपील की गई. सिद्धू मूसेवाला के चाहने वाले हरियाणा में भी कम नहीं हैं. हरियाणा में फतेहाबाद रतिया चुंगी इलाके (Sidhu Mooewala antim Ardas in Fatehabad) में भी मूसेवाला की याद में उनकी आखिरी अरदास का कार्यक्रम किया गया. काफी संख्या में लोगों ने इस अंतिम अरदास में लिया भाग. लोगों ने पंजाब सरकार से अपील की है कि सिद्दू मूसेवाला के हत्यारों को जल्द पकड़ कर सजा दी जाये. इस अवसर पर जहां मीठे पानी की छबील लगाई गई वही लंगर कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया. सिद्धू मूसेवाला की 29 मई को मानसा में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:23 PM IST