पर्स में करोड़ों के सांप की तस्करी, देखिए हैरान करने वाला वीडियो - रेड सैंड बोआ के तस्कर गिरफ्तार
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/24-11-2023/640-480-20102935-thumbnail-16x9-red-sand-boa-snake-purse-smugglers-arrested-yamunanagar-police-haryana-news.jpg)
![ETV Bharat Haryana Team](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/authors/haryana-1716536142.jpeg)
Published : Nov 24, 2023, 2:44 PM IST
यमुनानगर : क्या आपने पर्स में करोड़ों का सांप देखा है ?. शायद नहीं तो अब देख लीजिए. जो तस्वीर आप देख रहे हैं, वो यमुनानगर पुलिस थाने की है और इसमें देखा जा सकता है कि कैसे दुर्लभ प्रजाति के रेड सैंड बोआ स्नैक को पर्स में रखकर बेचने की कोशिश की जा रही थी. पुलिस ने करोड़ों रुपए के इस दुर्लभ सांप को तस्करों से बरामद कर लिया है. मामले में 4 तस्करों को अरेस्ट भी किया गया है. सांप की ये डील 20 लाख रुपए में होनी थी. हालांकि बताया जा रहा है कि रेड सैंड बोआ की अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार में कीमत करोड़ों में है. पकड़े गए आरोपियों से विदेशी करेंसी भी जब्त की गई है. जानकारी के मुताबिक रेड सैंड बोआ का इस्तेमाल सेक्स पावर बढ़ाने वाली दवाओं में किया जाता है और इसी के चलते इस सांप की तस्करी देखने को मिलती है.
ये भी पढ़ें : ट्रॉली बैग में मिले अजगर, इगुआना, घड़ियाल समेत 234 जानवर, बैंकॉक से आया यात्री गिरफ्तार