ढोल की थाप पर जमकर नाचे यमुनानगर के विधायक, गीता जयंती समारोह का किया उद्घाटन - यमुनानगर के विधायक घनश्यामदास अरोड़ा
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-17095360-thumbnail-3x2-ynr.jpg)
यमुनानगर: शुक्रवार को यमुनानगर के विधायक घनश्यामदास अरोड़ा ने तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय गीता जंयती महोत्सव (international gita jayanti festival in yamunanagar) का उद्घाटन किया. इस मौके पर विधायक ढोलक की थाप पर जमकर थिकरे (mla ghanshyamdas arora dance). बच्चे के साथ विधायक जमकर नाचे और उसे नकद राशि देकर सम्मानित भी किया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:34 PM IST