Leopard In Mahendragarh: महेंद्रगढ़ में आदमखोर तेंदुए को वन विभाग ने पकड़ा, स्थानीय लोगों ने ली राहत की सांस
🎬 Watch Now: Feature Video
महेंद्रगढ़: नारनौल के साथ लगते मुकंदपुरा गांव में पिछले एक महीने से भी अधिक समय से तेंदुए के आतंक से ग्रामीण परेशान थे. ग्रामीणों ने जिला प्रशासन को गांव और साथ लगते खेतों में तेंदुए के होने की सूचनाएं अनेक बार दी थी. ग्रामीणों की शिकायत पर वन विभाग ने तेंदुए को पकड़ने के लिए गांव के आसपास खेतों और पहाड़ी इलाकों पिंजरे लगाए थे. पिंजरे लगाने के बाद वन विभाग को बड़ी कामयाबी मिली है. विन विभाग की टीम ने बुधवार रात को आदमखोर तेंदुए को पकड़ लिया. तेंदुए को पकड़े जाने के बाद स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है. हालांकि ग्रामीणों का कहना है कि अभी क्षेत्र में करीब 2 और तेंदुए हैं. बता दें कि 8 दिन पहले भी वन विभाग की टीम ने एक तेंदुए को पकड़ा था. गौर रहे कि तेंदुए के आतंक के कारण बच्चों को स्कूल जाना मुश्किल हो गया था. इसके अलावा तेंदुए के डर से ग्रामीण अपने पशुओं को भी बाहर खुले में नहीं छोड़ पा रहे थे. वहीं, वन विभाग के रेंजर रजनीश यादव का कहना है कि अभी क्षेत्र में पिंजरे लगे हुए हैं. पकड़े गए तेंदुए को भी जंगल में छोड़ने के बाद ये पिंजरा भी इस क्षेत्र में लगा दिया जाएगा.