पलवल में घर के बाहर खड़ी बस में लगी भीषण आग, जलकर हुई राख - palwal latest news
🎬 Watch Now: Feature Video
पलवल की राधेश्याम कॉलोनी में घर के बाहर खड़ी एक बस में भीषण आग (Bus fire in Palwal) लग गई. आग इतनी तेज थी कि देखते ही देखते बस पूरी तरह से जलकर राख हो गई. आग की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियां भी मौके पर पहुंच गई और घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. पलवल की राधे श्याम कॉलोनी में रहने वाले भोलाराम ने बताया कि वह आज सुबह करीब 8 बजे गांव मित्रोल से अपनी ड्यूटी करके बस को लेकर अपने घर पहुंचा और बस को घर के बाहर खड़ा करके घर के अंदर चला गया. थोड़ी देर बाद उसे पड़ोसियों ने सूचना दी कि बस में आग लग गई है. जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना दमकल विभाग और पुलिस को दी. सूचना मिलते ही दमकल विभाग और पुलिस कर्मचारी भी मौके पर पहुंच गए. दमकल विभाग के कर्मचारियों ने घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. बस मालिक का आरोप है कि किसी ने साजिश के तहत बस में आग लगाई है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:32 PM IST